कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी मदद
18 से 23 साल के किशोरों को भी उच्च शिक्षा के दौरान मिलेगी आर्थिक मदद अलीगढ़। प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के कारण मातापिता दोनों या किसी एक अथवा अभिभावक को खोने वाले बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य, देखरेख और पढ़ाई की मुकम्मल व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही अब उन बच्चों को भी हरसंभव मदद पहुँचाने की ठानी है जिन्होंनें कोविड से इतर कारणों से कोरोना काल में अपनों को खोया है। सरकार बच्चों ही नहीं बल्कि 18 से 23 साल के इस श्रेणी में आने वाले किशोरों की उच्च शिक्षा के लिए भी आर्थिक सहयोग प्रदान करने जा रही है ताकि उनके सपने कोविड काल में माता-पिता या किसी एक को खोने के कारण टूटने न पाएं। इस योजना का शासनादेश जारी होने के साथ ही अब ऐसे बच्चों व किशोरों के चिन्हांकन का कार्य जल्दी ही पूरा कर सरकार उनके सपनों को पंख देने जा रही है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) को कैबिनेट से मंजूरी मिलने के साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रमुख सचिव वी हेकाली झिमोमी ने इस योजना का लाभ जल्द से जल्द बच्चों व किशोरों को प्रदान किये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि योजना के मुताबिक़ 18 साल से कम उम्र के ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना से इतर कारणों से 01 मार्च 2020 के बाद माता-पिता दोनों या किसी एक को अथवा अभिभावक को खोया है, उनको प्रतिमाह 2500 रूपये की मदद पहुंचाई जायेगी। इसी श्रेणी में आने वाले 18 से 23 साल के किशोर जिन्होंने कक्षा-12 की परीक्षा उत्तीर्ण कर राजकीय डिग्री कालेज, विश्वविद्यालय अथवा तकनीकी संस्थान से स्नातक की डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करना चाह रहे हैं, उन्हें लाभान्वित किया जायेगा। इसके अलावा नीट, जेईई व क्लैट जैसे राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्रों को 23 वर्ष की आयु पूरी होने या स्नातक शिक्षा अथवा मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थान से डिप्लोमा प्राप्त करने में जो भी पहले हो तक इस योजना का लाभ दिया जायेगा। इसमें वह किशोर भी शामिल किये जायेंगे जिनकी माता तलाकशुदा या परित्यक्ता हैं अथवा जिनके माता-पिता या परिवार का मुख्य कर्ता जेल में हैं। इतना ही नहीं सरकार को उन बच्चों का भी पूरा ख्याल है, जिन्हें बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल वेश्यावृत्ति से मुक्त कराकर परिवार एवं पारिवारिक वातावरण में समायोजित कराया गया हो या भिक्षावृत्ति, वेश्यावृत्ति में शामिल रहे परिवारों के बच्चों को भी योजना के दायरे में लाकर लाभान्वित किया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए माता-पिता या संरक्षक को खुद से आवेदन करना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम विकास अधिकारी या ग्राम पंचायत अधिकारी के पास या विकास खंड या सीधे जिला प्रोबेशन अधिकारी के पास आवेदन किया जा सकता है। शहरी क्षेत्र में लेखपाल, तहसील या सीधे जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा किया जा सकता है। आवेदन पत्रों का सत्यापन ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी तथा शहरी क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। इसके बाद चिन्हित बच्चों या उनके अभिभावकों से बाल संरक्षण इकाई तथा बाल कल्याण समिति सीधे संपर्क कर आवेदन प्रक्रिया को 15 दिन में पूर्ण कराने का काम करेगी । गैर संस्थागत पात्रता की श्रेणीः शून्य से 18 साल तक के वह बच्चे जिनके माता-पिता दोनों या किसी एक की अथवा वैध अभिभावकों की मृत्यु एक मार्च 2020 के बाद हुई है । 18 से 23 साल तक के वह किशोर जिनके माता-पिता दोनों या किसी एक अथवा वैध अभिभावकों की मृत्यु हुई हो, वह कक्षा 12 के बाद डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त करना चाहते हों उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने वाले, नीट, जेईई व क्लैट जैसी राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्रों को 23 वर्ष की आयु पूरी होने तक या स्नातक शिक्षा या मान्यता प्राप्त तकनिकी संस्थान से डिप्लोमा प्राप्त करने तक मिलेगा योजना का लाभ शून्य से 18 साल के वह बच्चे जिन्हें बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, बाल वेश्यावृत्ति से मुक्त कराया गया हो या भिक्षावृत्ति/वेश्यावृत्ति में शामिल परिवारों के बच्चे केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य समरूपी योजना जैसे-बाल श्रमिक विद्या योजना का लाभ प्राप्त करने वालों नहीं मिलेगा योजना का लाभ संस्थागत पात्रता की श्रेणीः ऽ शून्य से 18 साल तक के ऐसे बच्चे जिन्हें बाल गृहों या संप्रेक्षण गृहों से परिवार में पहुंचाकर पुनर्वासित किया गया है या जो बाल देखरेख संस्थाओं में रह रहे हैं और वित्तीय सहायता देने से उन्हें पारिवारिक देखरेख में पुनः समायोजित किया जा सकता है ऽ पात्रता के लिए शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को छोड़कर अन्य सभी लाभार्थियों का किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में पंजीकरण होना आवश्यक होगा वित्तीय मानकः ऽ पात्रता की श्रेणी में आने वाले परिवार के अधिकतम दो बच्चों को प्रतिमाह प्रति बालक/बालिका 2500 की राशि प्रदान की जाएगी ऽ इसके लिए जरूरी है कि ऐसे बच्चों की वार्षिक आय तीन लाख रूपये से कम हो, किन्तु जिन बच्चों के माता-पिता दोनों की मृत्यु पूर्व में हो गयी हो और मार्च 2020 के बाद अभिभावक की भी मृत्यु हो गयी हो या मार्च के बाद माता-पिता दोनों की मृत्यु हुई हो, ऐसे मामले में वार्षिक आय सीमा की शर्त नहीं लागू होगी
इन्सपायर एवार्ड के लिए नामांकन शुरू
नामांकन वेबपोर्टल www.inspireawards-dst.gov.in पर किये जा सकते हैं आनलाइन अलीगढ़।जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा ने जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट कॉलेज समस्त बोर्ड के प्रधानाचार्यो को अवगत कराया है कि शिक्षा निदेशक उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में इन्सपायर एवार्ड-मानक योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 के लिए विद्यालयों एवं जनपद के पंजीकृत विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आनलाइन नामांकन वेबपोर्टल www.inspireawards-dst.gov.in पर कराये जाने हैं। डीआईओएस श्री शर्मा ने बताया कि उपरोक्त के क्रम में जनपद के किसी भी विद्यालया द्वारा छात्र-छात्राओं का वर्ष 2021-22 के लिए पोर्टल पर नामांकन नहीं किया गया है जोकि अत्यन्त ही खेदजनक हैउन्होंने जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि इन्सपायर एवार्ड-मानक योजनान्तर्गत अपने विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का वर्ष 2021 22 के लिए आनलाइन नामांकन वेबपोर्टल पर तत्काल करना सुनिश्चित करें उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जनपद स्तर राजीव कुमार सिंह के दूरभाष नम्बर 9412510035 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
दरगाह को गिराने की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए : जमीयत
जमीयत प्रतिनिधिमंडल ने दरगाह के मुद्दे पर डीसीपी रोहिणी से मुलाकात कर जमीयत उलेमा-ए-हिंद का पत्र सौंपा नई दिल्ली, 10 अगस्त रोहिणी सेक्टर 25 पॉकेट-2 में स्थित दरगाह मदद अली…
यूपी बोर्ड: परीक्षाफल में कोई समस्या, कर सकते हो शिकायत
डीएम ने शिकायतों के निस्तारण करने के लिए बनाई तीन सदस्य टीम टीम अलीगढ़। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा शिक्षण सत्र 2020-21 के यूपी बोर्ड द्वारा निर्गत परीक्षा परिणाम के…
कोविड के मद्देनजर, नहीं निकल सकेगा मोहर्रम का जुलूस
50 से अधिक लोग एक स्थान पर नहीं हो सकेंगे जमा डीएम की अध्यक्षता में मौहर्रम के दृष्टिगत शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न अलीगढ़। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता…
शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को किया सम्मानित
देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले ज्ञात-अज्ञात शहीदों को किया गया नमन -डीएम आपको सम्मानित करके मै खुद सम्मानित हो गयी हूॅ: डीएम सेल्वा जे.…
एएमयू गजट पर उंगली उठाने वाले हमजा आजाद समाज पार्टी में शामिल
अलीगढ़। 3 दिन पहले अलीगढ़ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के गजट पर विवादित टिप्पणी करने वाले एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष हमजा सुफियान ने लखनऊ में चंद्रशेखर आजाद और गुलजार…
डीएम ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश
डीएम की अध्यक्षता में स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न नियमित सेवाएं न देने पर स्टाफ नर्स की सेवा समाप्त करने के दिये निर्देश अलीगढ़। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनसामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने चिकित्सकों को निर्देशित किया कि मानवीय संवेदनाओं के आधार पर प्रत्येक जरूरतमंद को समुचित इलाज मुहैया कराएं। प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाआंें का संचालन किया जा रहा है, जिनको तक पहुॅचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सालयों में समुचित व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं, फिर चाहे बात चिकित्सकों या पेरामेडिकल स्टाफ की हो या उपकरणों की। उन्होंने वृहद अभियान चलाकर लाभार्थियों के खाते खोलने के निर्देश दिये ताकि सरकार द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त हो सके। लाभार्थीपरक योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को लाभ दिलाएं, बीमार एवं पीड़ित व्यक्तियों को समुचित इलाज मुहैया कराएं। यदि कहीं किसी प्रकार की कमी है तो आउटसोर्सिंग या वॉक-इन-इंटरव्यू करके पदों को भरा जाए। डीएम ने आशाओं के भुगतान एवं पात्र लाभार्थियों को समय से लाभान्वित न करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त किया कि यदि कार्य किया है तो भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए। सरकारी योजनाओं में हीलाहवाली या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने सभी चिकित्सकों को शल्य चिकित्सा लक्ष्य के अनुरूप किये जाने के निर्देश दिये। आयुष्मान कार्ड की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि 12 लाख से अधिक के लक्ष्य के सापेक्ष अब तक मात्र 2 लाख 61 हजार कार्ड बनाया जाना, काफी कम प्रगति है। उन्होंने सभी आशाओं को लक्ष्य आवंटित करते हुए ब्लॉक वार बैठक कर प्रधानों से सहयोग प्राप्त करने के निर्देश दिये। कायाकल्प योजना में डीपीआरओ को विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में समुचित बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। दस्तक अभियान की खराब प्रगति पर डीपीओ को निर्देशित किया गया कि वह अभियान की सफलता के लिए आंगनबाड़ियों का सक्रिय करें। बैठक में बायो मेडिकल वेस्ड का समुचित निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए सभी सीएचसी पर 30-30 बेड एवं जिलास्तर पर पेरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य उपकरणों का रिव्यू करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य को कोरोना की तीसरी लहर से सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां तेजी के साथ पूर्ण कर ली जाएं। सीएचसी जवां पर तैनात स्टाफ नर्स एक वर्ष से सेवाएं नहीं देने का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने स्टाफ नर्स की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल, सीएमओ डा0 आनन्द उपाध्याय, समस्त सीएमएस, एमओआईसी, यूनिसेफ, डब्लूएचओ के पदाधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
DM: संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड- सेंटरों का किया निरीक्षण
अलीगढ़।जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा जनपद के विभिन्न कॉलेजों में चल रही उ0प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड-2021 का प्रातः नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कॉलेज पहुॅचकर निरीक्षण किया गया। अपने निरीक्षण के दौरान डीएम ने परीक्षा कक्षों एवं सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम पहुॅचकर परीक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े, इनके लिये पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था के साथ ही शुद्ध पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि आगामी परीक्षाओं से पूर्व पुनः सभी कैमरों की दिशा एवं पिक्चर क्वालिटी चैक करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि रिकॉडिंग ठीक ढ़ंग से हो। उन्होंने कहा कि सरकार सभी प्रकार की परीक्षाओं को नकल विहीन एवं पूरी पारदर्शिता से सम्पन्न कराये जाने के लिए प्रतिबद्ध है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा0 धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि जनपद में उ0प्र0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी.एड-2021 23 परीक्षा केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराई गयी। उन्होंने बताया कि अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज, बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज, चम्पा अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज, चिंरजी लाल कन्या इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, धर्मसमाज कॉलेज, धर्म समाज इंटर कॉलेज, गोपीराम पालीवाल इंटर कॉलेज, हीरालाल बारहसैनी इंटर कॉलेज, नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज, रघुवीर सहाय इंटर कॉलेज, रतन प्रेम डीएवी गर्ल्स इंटर कॉलेज, एसएमबी इंटर कॉलेज, श्री महेश्वरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, श्री महेश्वरी इंटर कॉलेज, टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज, टीकाराम कन्या महाविद्यालय, श्री वार्ष्णेय कॉलेज एवं उदयसिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज में कुल 23 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी नगर राकेश कुमार मालपाणी उपस्थित रहे।
एएमयू कैंपस में गोलीकांड के बाद चेकिंग तेज
अलीगढ़। गत दिनों एएमयू कैंपस में युवक के गोली मारे जाने की घटना के बाद एएमयू प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में अंदर जाने वाले…