अलीगढ़ 4 मईः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गर्ल्स स्कूल ने जी-20 के बैनर तले विशेष मॉर्निंग असेंबली, इंट्रा-स्कूल निबंध लेखन प्रतियोगिता, इंट्रा-स्कूल क्विज प्रतियोगिता और इंट्रा-स्कूल फ्लैग मेकिंग प्रतियोगिता सहित कई प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित किए।
विशेष प्रातः काल की सभा को संबोधित करते हुए, डॉ. इरशाद खान ने भारत की जी20 अध्यक्षता की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डाला और कहा कि भारतीय अध्यक्षता के तहत, सितंबर 2023 में जी20 शिखर सम्मेलन, ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ विषय पर केंद्रित होगा। यह विषय मानव, पशु, पौधे और सूक्ष्मजीवों के मूल्य और ग्रह पृथ्वी पर उनकी परस्पर निर्भरता की पुष्टि करता है।
सीनियर ग्रुप के लिए ‘जी-20 के तहत सतत विकास लक्ष्यों’ पर अंतर-विद्यालय निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जबकि जूनियर समूह के प्रतिभागियों ने ‘भारत के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन का महत्व’ पर निबंध लिखा। कार्यक्रम में कुल 116 छात्राओं ने भाग लिया।
इंट्रा स्कूल क्विज प्रतियोगिता में कुल 110 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
दो ग्रुप में आयोजित अंतर विद्यालय फ्लैग मेकिंग प्रतियोगिता के अंतर्गत सीनियर ग्रुप में मदीहा इमरान, फातिमा और शिफा परवीन ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार जीता, जबकि जूनियर ग्रुप में युसरा, रिजवा रब्बी और नायला फातिमा ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा पुरस्कार जीता।