Google search engine
Thursday, September 21, 2023
Google search engine
Google search engine

एएमयू के आफताब हॉल में जी-20 के तहत भव्य पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

अलीगढ़, 8 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आफताब हॉल में पौधारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी प्रो मोहसिन खान, प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अली, लैंड एन्ड गार्डन डिपार्टमेंट के मेंबर इंचार्ज प्रोफेसर जकी अनवर सिद्दीकी मेम्बर इंचार्ज प्रॉपर्टीज प्रोफेसर शकील अहमद, अध्यक्ष रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट प्रोफेसर मोहम्मद खालिद, चेयरमैन सेंट्रल परचेज कमेटी प्रोफेसर अदीब आलम, प्रिंसिपल पॉलिटेक्निक कॉलेज प्रोफेसर अरशद उमर प्रिंसिपल मिंटू सर्कल स्कूल फैसल नफीस, इंचार्ज सिविल सेक्शन डॉक्टर मोहम्मद काफी, कार्यवाहक डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर विभा शर्मा, डिप्टी डीएसडब्ल्यू कलीम अफरोज जैदी, सीएमओ इंचार्ज मेडिकल कॉलेज डॉक्टर एहतेशाम अहमद, कार्यक्रम संयोजक एवं प्रोवोस्ट आफताब हाल प्रोफेसर सलमान खलील, वार्डन्स डॉक्टर सलमान शाह, डॉ जाकिर हुसेन, मोहम्मद सोहराब सैयद मोहम्मद तल्हा, डॉक्टर मामून रशीद डॉ लामे बिन साबिर और राशिद इमरान खान आदि मौजूद रहे।यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय में जी-20 के तहत आयोजित किया गया है कार्यक्रम में शामिल हुए प्रोफेसर ने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला। जी- 20 से भी विद्यार्थियों को रूबरू कराया।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Google search engine

Related Articles

Google search engine

Latest Posts