अलीगढ़, 8 फरवरी: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जेएनएमसीएच) में सूचना प्रणाली (एचआईएस) का आधिकारिक उद्घाटन एएमयू के कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज़ द्वारा रिबन काट कर किया गया। इस अवसर पर जेएनएमसी के प्रिंसिपल और सीएमएस प्रोफेसर हारिस एम. खान, मेडिसिन संकाय की डीन प्रोफेसर वीणा माहेश्वरी और रजिस्ट्रार श्री मोहम्मद इमरान आईपीएस सहित विभिन्न विभागों और केंद्रों के अध्यक्ष भी उपस्थित थे।
Olympic Medal Tally Update: USA Leads, China Close Behind; India in Top 10
File Image from News Mobile New Delhi, August 9, 2024, the United States maintains its lead in the medal count at the Paris Olympics with a total of 103 medals,…