अलीगढ़ 30 मार्चः अलीगढ़ मुस्लिम विष्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल कालिज के कार्डियोलोजी विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं मेडीसिन संकाय के पूर्व डीन, प्रमुख हृदय रोग विशेषज्ञ प्रोफेसर एमयू रब्बानी को हृदय रोग के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों पर लखनऊ में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान कार्डियोलोजी सोसाइटी आफ इंडिया के यूपी चैप्टर द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रोफेसर रब्बानी को देश के नामचीन हृदय रोग विशेषज्ञों प्रोफेसर एसएस सिंघल संस्थापक निदेशक एलपीएस इंस्टीटयूट आफ कार्डियोलोजी, प्रोफेसर आरपीएस भारद्वाज, प्रोफेसर मुकुल मिश्रा, प्रोफेसर आदित्य कपूर, प्रोफेसर सीएम वर्मा, प्रोफेसर मोहम्मद अहमद और प्रोफेसर राजीव बंसल जैसे हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
प्रोफेसर रब्बानी को कोरोनरी स्टैंटिंग और पैसमेकर प्रत्यारोपण में गहरी दक्षता है और वह कार्डियोलोजी में अपने कार्यों के लिये राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचाने जाते हैं।
The Use of Hindi in AI Tools Represents Significant Progress: Dr. Nazish
The Regional Research Institute of Unani Medicine in Aligarh hosted a vibrant celebration of Hindi Diwas Aligarh, 14 September 2024: The Regional Research Institute of Unani Medicine, under the Agiles,…