अलीगढ़ 17 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाणिज्य, प्रबंधन, कानून और सामाजिक विज्ञान संकायों के आठ छात्रों का चयन प्रशिक्षण एवं नियोजन कार्यालय (सामान्य) के समन्वय से विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया। जिनमें एलन लॉयड्स समूह, पेंटाग्राम, आईएमसीएस और पिकयोरट्रेल.कॉम शामिल हैं।
प्रशिक्षण और प्लेसमेंट अधिकारी साद हमीद ने बताया है कि चयनित छात्रों और संबंधित भर्ती कंपनियों में जेबा आफरीन (मास कॉम एलन लॉयड्स), सफना आरिफ (मास कॉम एलन लॉयड्स), अनस सिद्दीकी (बीएएलएलबी एलन लॉयड्स), सागर सक्सेना (बीएएलएलबी एलन लॉयड्स ), सूफिया असगर (पीजीडीबीएम आईएमसीएस), मकसूद हसन (एमएचआरएम आईएमसीएस), रश्मि कुमारी ( पीजीडीबीएम आईएमसीएस) और तूबा अंजुम (एमएचआरएम पेंटाग्राम) शामिल हैं। डॉ. सुहैला परवीन, सहायक टीपीओ ने चयनित छात्रों से कड़ी मेहनत करने और अपनी काबिलियत साबित करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह भविष्य में उनके करियर की संभावनाओं को बढ़ाएगा।