नामांकन वेबपोर्टल www.inspireawards-dst.gov.in पर किये जा सकते हैं आनलाइन
अलीगढ़।जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा ने जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्तविहीन हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट कॉलेज समस्त बोर्ड के प्रधानाचार्यो को अवगत कराया है कि शिक्षा निदेशक उ0प्र0 शासन के निर्देशों के क्रम में इन्सपायर एवार्ड-मानक योजनान्तर्गत वर्ष 2021-22 के लिए विद्यालयों एवं जनपद के पंजीकृत विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आनलाइन नामांकन वेबपोर्टल www.inspireawards-dst.gov.in पर कराये जाने हैं।
डीआईओएस श्री शर्मा ने बताया कि उपरोक्त के क्रम में जनपद के किसी भी विद्यालया द्वारा छात्र-छात्राओं का वर्ष 2021-22 के लिए पोर्टल पर नामांकन नहीं किया गया है जोकि अत्यन्त ही खेदजनक हैउन्होंने जनपद के समस्त प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया है कि इन्सपायर एवार्ड-मानक योजनान्तर्गत अपने विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का वर्ष 2021 22 के लिए आनलाइन नामांकन वेबपोर्टल पर तत्काल करना सुनिश्चित करें उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जनपद स्तर राजीव कुमार सिंह के दूरभाष नम्बर 9412510035 पर सम्पर्क किया जा सकता है।









