अलीगढ़। गत दिनों एएमयू कैंपस में युवक के गोली मारे जाने की घटना के बाद एएमयू प्रशासन ने सख्ती बरतना शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में अंदर जाने वाले वाहनों कीे गंभीरता से चेकिंग की जा रही है ताकि ऐसी घटना फिर से नहीं हो।
एएमयू के एमआईसी पीआरओ प्रोफेसर शाफे किदवई ने बताया कि एएमयू कैंपस सुरक्षित रहे इस कारण चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। एएमयू के सभी गेटों पर सुरक्षकर्मियों को हिदायत दी गई है वो ऐसे ही लोगांें को कैंपस में प्रवेश करने की इजाजत दें जो एएमयू का कर्मचारी हो। अगर कोई बाहरी व्यक्ति अंदर प्रवेश करे तो उसकी पूर्ण तौर पर जांच की जाए ताकि इस तरह की घटना फिर से न हो।









