अलीगढ़। शुक्रवार को थाना सासनीगेट, पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के 21 मोबाइल ,एक मोटर साईकिल अपाचे, 24100 रूपये व एक तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस और 650 ग्राम डायजापाम बरामद किया है।
19 अगस्त को थाना सासनीगेट में दीपक कुमार पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी रेलवे रोड कोयले वाली गली थाना बन्नादेवी,अलीगढ ने पुलिस से शिकायत करते हुए अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उसका मोबाइल ओपो छीन लेने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने लूट को खुलासा करने के लिए टीमों को गठन किया। इसी क्रम में पुलिस ने 24 घंटे में घटना का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को सिंघल धर्म कांटा एडीए तिराहा से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान आदिल पुत्र साबिर निवासी बडे क्वाटर के पास एडीए शाहजमाल थाना देहली गेट जनपद अलीगढ़, शुभान उर्फ शहवाज पुत्र दिलशाद निवासी अलबकील मस्जिद के पास डबल टंकी के पीछे एडीए काँलोनी शाहजमाल थाना देहलीगेट अलीगढ़ और चाँद वावू पुत्र शाहबुद्दीन निवासी सेनी गेस्ट हाउस के पास भुजपुरा थाना कोतवाली नगर जनपद अलीगढ़ के नाम से की गई। पुलिस ने इसके पास से लूटे 21 मोबाईल फोन व एक मोटरसाइकल अपाचे चोरी की व एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व 650 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम व भिन्न भिन्न अपराधों मे लूटे गये 24100 रूपये नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया ।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी आदिल पर अलीगढ़ के कई थानों में 14 मुकदमें दर्ज हैं जबकि चांद बाबू पर तीन और शुभान उर्फ शहवाज पुत्र दिलशाद पर 15 मुकदमें दर्ज हैं।