अलीगढ़। आपरेशन खुशी” के तहत थाना महुआखेड़ा पुलिस टीम ने गुमशुदा अमित उम्र 20 वर्ष को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों से मिलाकर परिवार की लौटाई खुशियाँ ।
पुलिस कार्यवाही विवरण
दिनांक 18.08.21 को श्री विजय सिंह निवासी गली नं0 3 ब्लॉक रोड़ धनीपुर थाना महुआखेड़ा ने सूचना दी कि उसका पुत्र अमित उम्र करीब 20 वर्ष दिनांक 17.08.2021 शाम 04 बजे बिना बताए कहीं चला गया है। काफी तलाश करने पर भी नहीं मिला है । उक्त सूचना पर गुमशुदा की शीघ्र बरामदगी हेतु टीमें गठित की गयी ।
एसएसपी द्वारा जनपद में गुमशुदा बच्चों की शीघ्र बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन खुशी” के तहत थाना महुआखेड़ा पुलिस टीम द्वारा कडी मेहनत व अथक प्रयास से दिनांक 19.08.2021 को गुमशुदा अमित को सकुशल बरामद* कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया। अपने बच्चे को सकुशल पाकर परिवारीजन बहुत प्रसन्न हुए तथा पुलिस टीम को बधाई दी ।








