अलीगढ़। अब शहर के अधिकतर चैराहों पर ट्रैफिक पुलिस की संख्या अधिक दिखेगी। अलीगढ़ को 48 और टैªफिक पुलिस कर्मी मिल गए हैं। एसएसपी के अनुसार शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को और अधिक ठीक करने की वजह से यह फैसला लिया गया है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने यातायात व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं बेहतर बनाने के लिए 48 मुख्य आरक्षियों का यातायात पुलिस में किया स्थानान्तरण किया है।।
विदित है कि एसएसपी ने शहर की यातायात व्यवस्था का संचालन सुचारू रूप से कराये जाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए मुख्य रूप से ऑपरेशन नकेल, ऑपरेशन साइलेंस, ऑपरेशन ब्लैक कैट, ऑपरेशन तिकड़ी चलाये जा रहे हैं। उसी क्रम में महोदय द्वारा यातायात पुलिस को अधिक प्रभावी बनाने हेतु यह कदम उठाया गया है ।