घटना
दिनांक 03.09.2020 को वादिया शहनाज पत्नी स्व0 श्री जफर अहमद निवासी गली न0 13 नई आबादी लोको कालोनी थाना सिविल लाइन अलीगढ़ ने अभियुक्तगण द्वारा वादिया के पुत्र जीशान को एक राय होकर गाली गलौच कर जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली मार देने के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 395/20 धारा 307/504/506 भादवि बनाम 1. बन्टी 2. बाबू 3. कासिर के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया ।
कब हुई घटना
एसएसपी द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन प्रहार” के तहत थाना सिविल लाइन पुलिस टीम ने दिनांक 13 अगस्त को वांछित अभियुक्त कासिर पुत्र मौ0 नासिर नि0 गली नं0 01 लोको कालोनी थाना सिविल लाइन जनपद अलीगढ को रेलवे फाटक से आगे लोको कालोनी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 उ0नि0 श्री दीपक नागर थाना सिविल लाइन, अलीगढ़
- हे0कां0 औसान सिहं थाना सिविल लाइन, अलीगढ़
- हो0गा0 ओमप्रकाश थाना सिविल लाइन, अलीगढ़









