कोविड जागरूकता वीडियो के लिए एएमयू छात्र टीम ने जीता पुरस्कार
अलीगढ़, 27 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्रों की एक टीम द्वारा कोविड के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए उत्तर प्रदेश की स्थानीय भाषाओं/बोलियों में तैयार किये गये वीडियो को क्षेत्रीय स्तर की वीडियो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। इस वीडियो को सोशल वर्क के स्टूडेंट्स कपिल शर्मा, निजदा जेहरा, तन्वी गौतम, इलमा परवीन और अनुज शर्मा ने प्रोड्यूस किया है।
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्नत भारत अभियान विषय के अन्गर्तत आयोजित वीडियो प्रतियोगिता में आईआईटी दिल्ली और क्षेत्रीय समन्वय निकायों के विशेषज्ञों ने निर्णायक की भूमिका निभाई। वीडियो बनाने वाले एएमयू के छात्रों ने कहा कि यह वीडियो कोविड के प्रति जागरूकता पैदा करने के हमारे प्रयासों का हिस्सा है। यह कोविड टीकाकरण, हाथों की स्वच्छता, फेस मास्क के उपयोग, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों से बचने और दूरी बनाए रखने के महत्व पर जोर देता है। इसके अलावा, बीमारी स्थिति में घर पर रहने और विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी लेने की सलाह दी जाती है।
छात्रों को बधाई देते हुए प्रोफेसर नसीम अहमद खान (अध्यक्ष, सामाजिक कार्य विभाग और नोडल अधिकारी, उन्नत भारत अभियान, एएमयू) ने कहा कि एएमयू समुदाय को उन छात्रों पर गर्व है जिन्होंने सार्वजनिक जागरूकता सामग्री तैयार करने में अपना योगदान दिया। उन्होंने कहा कि वह पुरस्कार हासिल करने वाले छात्रों के सफल भविष्य की कामना की कामना करते हैं।









