यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित पेट (PET परीक्षा शान्तिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न
अलीगढ़।जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे. ने मंगलवार को यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित पेट (PET परीक्षा का डीएस डिग्री कॉलेज पहुॅचकर निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय प्राचार्य को निर्देशित किया कि परीक्षा की पवित्रता, शुचिता एवं पारदर्शिता को बनाए रखा जाए। सभी कक्ष निरीक्षक पूर्ण ईमानदारी के साथ सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन कर परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराएं।
डीएम मंगलवार को यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित पेट परीक्षा की प्रातःकाल की प्रथम पाली में निरीक्षण कर रहीं थीं। उन्होंने बताया कि परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 17 सैक्टर्स में बांट कर 33 परीक्षा केन्द्र बनाए गये हैं। प्रत्येक केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम दिखे। प्रथम पाली में परीक्षा 10 से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में 3 से 5 बजे तक आयोजित की गयी।
अपर जिलाधिकारी नगर राकेश कुमार मालपाणी ने भी अग्रसेन इंटर कॉलेज हरदुआगंज, दिल्ली पब्लिक स्कूल तालानगरी, आईआईएमटी कॉलेज, रतन प्रेम डीएवी गर्ल्स कॉलेज, विजडम पब्लिक स्कूल, डीएवी इंटर कॉलेज परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाआंें का जायजा लिया। परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में मुस्तैदी से तैनात मिले। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा आयोजित कराई गयी। एडीएम सिटी ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम प्राप्त होते ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी प्रधानाचार्यों, केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें सभी को चयन बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरशः पालन कराते हुए पेट परीक्षा को सफल बनाए जाने के निर्देश पूर्व में ही निर्गत किये गये थे।
जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि जनपद में आयोजित परीक्षा की प्रथम पाली में 15538 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 13532 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए एवं 2006 बच्चे अनुपस्थित रहे। जबकि द्वितीय पाली में 15528 के सापेक्ष 13315 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए एवं 2213 अनुपस्थित रहे।









