अलीगढ़। अलीेगढ़ पुलिस ने गुरूवार को शराब माफिया विक्रम सिंह पर कार्रवाई करते हुए उसकी पिसावा स्थित अचल सम्पत्ति को जब्त किया हैं। जिसकी कीमत करीब 43 लाख 42 हजार 8 सौ पच्चीस है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा शराब माफिया विक्रम सिंह पुत्र कुवरापल निवासी 1/234 केशव नगर पानी की टंकी सुरेन्द्रनगर थाना क्वार्सी,अलीगढ़ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसकी संपत्ति की पहचान की गई और इसके साथ गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए आरोपी की अवैध अचल सम्पत्ति को जब्त कर लिया है। एसएसपी के अनुसार आरोपी विक्रम सिंह की संपत्ति की कीमत करीब 43,42,825 रूपये है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई संपत्ति आरोपी ने जहरीली शराब के कारोबार से पैसा कमाकर खरीदी थी।
अभियुक्तः-
विक्रम सिंह पुत्र कुवरापल निवासी 1ध्234 केशव नगर पानी की टंकी सुरेन्द्रनगर थाना क्वार्सी,अलीगढ़
जब्त सम्पत्तिः-
- अभि0 विक्रम सिंह की भारतीय स्टेट बैक अलीगढ़ खाता सं0 36950063790 में जमा 13267.70 रुपये ।
- अभि0 विक्रम सिंह की कैनरा बैंक अलीगढ खाता सं0 0364101047960 में जमा 1876.00 रुपये ।
- अभि0 विक्रम सिंह की कैना बैक अलीगढ़ टर्म डिपोजिट खाता 1000401011085 में 35,27,682.00 रुपये ।
- अभि0 विक्रम सिंह की एक स्कार्पियों गाडी न0 यूपी 81 बी0एल0 2333 गौरतलब है कि इससे पूर्व शराब माफिया अनिल चैधरी, विपिन यादव उर्फ ओमवीर सिंह, मुनीष कुमार शर्मा व नीरज चैधरी की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त की जा चुकी है। इस संबंध में आगे कार्रवाई जारी है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व शराब माफिया अनिल चैधरी, विपिन यादव उर्फ ओमवीर सिंह, मुनीष कुमार शर्मा व नीरज चैधरी की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त की जा चुकी है। इस संबंध में आगे कार्रवाई जारी है।