अलीगढ़। एसएसपी द्वारा चलाये गये अभियान “ऑपरेशन साइलेंस” के तहत जनपद में हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही, 18 वाहनों के चालान एवं “ऑपरेशन ब्लैक कैट” के तहत 15 वाहनों के शीशों से काली फिल्म उतारी
आज दिनांक शनिवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में मोडिफाइड साइलेंसर/हूटर/प्रेशर हॉर्न एवं तेज ध्वनि व अश्लील गाने बजाने वालों वाहनों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन साइलेंस के तहत जनपद पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 18 वाहनों के चालान किये गये एवं 10 -10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया ।
- अभियान चलाकर कार्यवाही की गई
(1)- बिना हेलमेट के कारण कुल 437 वाहनों के चालान।
(2)- बिना सीट बेल्ट के कारण कुल 45 वाहनों के चालान।
(3)- फॉल्टी नं प्लेट के कुल 16 वाहनों के चालान।
(4)- ऑपरेशन ब्लैक कैट के तहत वाहनों के शीशों पर
अनाधिकृत रूप से काले फिल्म लगाए गए 15 वाहनों के चालान ।
(5)- ऑपरेशन तिकड़ी के तहत तीन सवारी बैठाकर दुपहिया वाहन चलाने वाले कुल 52 वाहनों के चालान।
उपरोक्त के अतिरिक्त थाना पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा चलाये गए अभियान में किये गए चालानों सहित अन्य प्रकार के यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 660 वाहनों के चालान तथा ई चालान कार्यालय के माध्यम से कुल 57600 शमन शुल्क वसूला गया है।
ऑपरेशन साइलेंस के तहत पहले हफ्ते में काटे 700 चालान, वसूला 10-10 हजार रुपये का जुर्माना
एसएसपी द्वारा चलाये गये अभियान ऑपरेशन साइलेंस के तहत पहले सप्ताह में जनपद में हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही, 700 वाहनों के चालान कर लगा 10-10 हजार रुपये का जुर्माना
एसएसपी कलानिधि नैथानी महोदय* द्वारा जनपद में मोडिफाइड साइलेंसर,हूटर,प्रेशर हॉर्न एवं तेज ध्वनि व अश्लील गाने बजाने वालों वाहनों के विरूद्ध 6 अगस्त से चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन साइलेंस के तहत जनपद पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह में कुल 700 वाहनों के चालान किये गये एवं 10 -10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया, उपरोक्त चालानों की कुल जुर्माना राशि 7,000,000 रूपये है ।