अलीगढ़। एएमयू के गजट को लेकर एक बार फिर से एएमयू विवादों में आ गया हैं। एएमयू के शताब्दी समारोह के गजट में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर सात बार छपने पर एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष हजमा सुफियान समेत कई लोगों ने कुलपति पर सरकार की चापलूसी करने का आरोप लगाया है। इसी के साथ एएमयू से उर्दू समाप्त करने का भी आरोप लगाया हैं
एएमयू के छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष हमजा सुफियान ने कहा कि इस वर्ष एएमयू का शब्ताब्दी समारोह होने के कारण विशेष गजट जारी किया गया था। लेकिन एएमयू के गजट में जिस प्रकार से प्रधानमंत्री की तस्वीर को सात और पूर्व शिक्षा मंत्री तीन बार तस्वीर छापी गई हैं। जो हैरान करने वाली बात है।
जिससे यही साबित होता है कि गजट एएमयू के लिए नहीं बल्कि सरकार के विज्ञापन के लिए छापा गया है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि लगता है कि एएमयू के कुलपति अपने भविष्य में अपना लाभ पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। तारिखी गजट में उर्दू को केवल 6 पन्ने ही दिए गए हैं जबकि प्रधान मंत्री को 7 पन्ने दिए गये हैं। जो शर्मनाक बात है