अलीगढ़। सऊदी अरब के रियाद ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र और इंडियन एजुकेशन फोरम ने 91वे राष्ट्रीय सऊदी दिवस मनाया। इस मौके पर सभी ने एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की और कहां कि भारत और सऊदी अरब के रिश्ते और अधिक मजबूत हो इस मौके पर इंडियन एजुकेशन फोरम ने कार्यक्रम का भी आयोजन किया इस पर फोरम के सभी सदस्यों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. नासिर सिद्दीकी की और , इसके साथ ही डॉ. दिलशाद अहमद ने अपने भाषण में सऊदी अरब और भारत के बीच संबंधों के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर सलमान खालिद ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम का संचालन किया और धन्यवाद प्रस्ताव भी दिया और इस मौके पर मौजूद सभी सदस्यों का शुक्रिया आदरणीय अदा किया। उन्होंन कहा कि आज हमें राष्ट्रीय दिवस मनाने का अवसर मिला है और इस देश द्वारा दिए गए सभी समर्थन के लिए आभारी हैं।