अलीगढ़ से मोटर साइकिलें चोरी कर मथुरा और हाथरस में बेचते थे
अलीगढ़ । एसएसपी,अलीगढ़ कलानिधि नैथानी के निर्देश पर वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए के लिए एसपी ग्रामीण शुभम पटेल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खैर शिवप्रताप के पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने जांच शुरू की। जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि कुछ लोग एक मोटर साइकिल पर सोफा नहर पुल थाना क्षेत्र खैर से होते हुए गुजरेंगे। इसी सूचना पर पुलिस ने शनिवार को 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 चोरी की मोटर साइकिल बरादम की। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
दीपक पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम रजावल थाना गौण्डा अलीगढ़, पवन पुत्र स्व रविकरन निवासी रायपुर थाना पिसावा अलीगढ़ और करन पुत्र किरण पाल सिंह निवासी ग्राम मीरपुर थाना पिसावा अलीगढ़ के रूप में की गई है। आरोपियों ने पूछताछ के बाद बताया कि वो अलीगढ़ से मोटर साइकिलें चोरी कर मथुरा,हाथरस में बेचते हैं, और मथुरा,हाथरस से चोरी कर अलीगढ़ में बेच देते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1- दीपक S/O चन्द्रपाल निवासी ग्राम रजावल थाना गौण्डा अलीगढ़
2-पवन S/O स्व रविकरन निवासी रायपुर थाना पिसावा अलीगढ़
3-करन S/O किरण पाल सिंह निवासी ग्राम मीरपुर थाना पिसावा अलीगढ़