अलीगढ़। शराब अपराधियों खिलाफ कार्रवाही करते हुए अलीगढ़ पुलिस ने आरोपी मनोज और प्रवीन कुमार पर कार्रवाही करते हुए संपत्ति जब्तीकरण करण की कार्रवाई करते हुए 65 लाख रूपये की चल व अचल संपत्ति को जब्त किया हैं शासन व डीजीपी मुख्यालय के निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए अलीगढ़ पुलिस विधिवत कार्रवाही की है। आरोपियों की संपत्ति गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14 (1) के अधीन की जब्त की गई है।
एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में जिला पुलिस ने शराब तस्कर मनोज व प्रवीन कुमार पुत्रगण विजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम साथिनी थाना इगलास, अलीगढ़ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए अपमिश्रित शराब का व्यापार कर अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति का चिन्हीकरण और सत्यापन कराकर गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए अवैध चल व अचल सम्पत्ति कीमत करीब 65 लाख रूपये थी उसे जब्त कर लिया गया और बताया जाता है कि आरोपियों ने यह संपत्ति शराब के अवैा करोबार करने के बाद इकट्ठा की थी।
अभियुक्तः-
मनोज व प्रवीन कुमार पुत्रगण विजेन्द्र सिंह निवासीगण ग्राम साथिनी थाना इगलास,अलीगढ़
जब्त सम्पत्तिः
- अभि0 प्रवीन कुमार की खाता सं0 100 रकवा है0 2.828 अनुमानित कीमत 3,90,000 रु0 , खाता सं0 227 रकवा है0 2.103 अनुमानित कीमत 4,35,000 रु0, खाता सं0 442 रकवा है0 3.103 अनुमानित कीमत 8,60,000, खाता सं0 443 रकवा है0 1.188 अनुमानित कीमत 4,29,000,खाता सं0 877 रकवा है0 .308 अनुमानित कीमत 15,40,000 रु0
- अभि0 प्रवीन कुमार खाता सं0 33386068410 एसबीआई शाखा बैसवा जमा राशि 589.62 रु व खाता सं0 33386068410 एसबीआई शाखा बेसवा, जमा राशि 3,32,262 रु0 व खाता सं0 126510100011191 आर्यवर्त बैक जमा रु0 800.58
- अभि0 मनोज कुमार की खाता सं0 100 रकवा है0 2.828 अनुमानित कीमत 3,90,000 रु0 , खाता सं0 227 रकवा है0 2.103 अनुमानित कीमत 4,35,000 रु0, खाता सं0 442 रकवा है0 3.103 अनुमानित कीमत 8,60,000, खाता सं0 443 रकवा है0 1.188 अनुमानित कीमत 4,29,00
- अभि0 मनोज कुमार खाता सं0 37556484428 एसबीआई बेसवा जमा राशि 15787.18 रु व खाता सं0 126510110001415 आर्यावर्त बैक शाखा 472.40 रु0 ‼️ गौरतलब है कि एसएसपी महोदय द्वारा पूर्व में ही अपने अधीनस्थों को शराब प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डा/गैंगस्टर/हिस्ट्रीशीट जैसी कठोर वैधानिक कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति चिन्हित कर जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में मु0अ0सं0 40/2021 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम थाना इगलास में अभियुक्त मनोज व प्रवीन कुमार उपरोक्त की चल/अचल सम्पत्ति को जब्त किया गया विदित है कि इससे पूर्व शराब माफिया अनिल चौधरी, विपिन यादव उर्फ ओमवीर सिंह, मुनीष कुमार शर्मा,ऋषि शर्मा व नीरज चौधरी की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त की जा चुकी है । कार्यवाही लगातार जारी है
गौरतलब है कि एसएसपी द्वारा पूर्व में ही अपने अधीनस्थों को शराब प्रकरण में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गुण्डाए गैंगस्टरए हिस्ट्रीशीट जैसी कठोर कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अन्तर्गत सम्पत्ति चिन्हित कर जब्तीकरण की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके क्रम में मु0अ0सं0 40/2021 धारा 2ध्3 गैंगस्टर अधिनियम थाना इगलास में अभियुक्त मनोज व प्रवीन कुमार उपरोक्त की सम्पत्ति को जब्त किया गया ।
विदित है कि इससे पूर्व शराब माफिया अनिल चैधरी, विपिन यादव उर्फ ओमवीर सिंह, मुनीष कुमार शर्मा,ऋषि शर्मा व नीरज चैधरी की सम्पत्ति गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त की जा चुकी है ।