अलीगढ़ से मोहम्मद रफीक की रिपोर्ट
अलीगढ़। अफगानिस्तान में चल रही राजनीतिक उलट पलट के बाद हिंदुस्तान में भी कई अफगानी छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी में अध्ययन कर रहे हैं। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी अफगानिस्तान के कई छात्र पढ़ाई कर रहे हैं ।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अहमद ने बताया कि एएमयू में इंजीनियरिंग के 6 साइंस के 9 आर्ट्स के 2 और सोशल साइंस के 4, मैनेजमेंट की 01 और मेडिसिन की एक छात्रा पढ़ाई कर रही है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में कुल 23 छात्र अफगानी पंजीकृत है। जिसमें से 17 बाहर रहते हैं, जबकि छह ऐसे हैं जो हॉस्टल में रह रहे हैं। प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम ने बताया की हम अफगानिस्तान के सभी छतों के संपर्क में है और यह पता लगा लिया है की वाह अलीगढ़ में किस स्थान पर रहते हैं। इसके साथ ही उनको अब तक किसी भी का तरह की कोई दिक्कत नहीं है। अगर कोई अफगानी छात्र अगर हमारे पास आता है तो हम उसकी हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हैं। हालांकि एएमयू अधिकारियों ने यह वादा किया है कि अफगानिस्तान के किसी भी छात्र या छात्रा को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी एएमयू अभी अफगान के छात्रों से संपर्क जुटाने में लगा है।
बाइट -प्रॉक्टर प्रोफेसर वसीम अहमद।









