स्वतंत्रता दिवस 2021 के अवसर जनपद में पदकों की बौछार
अलीगढ़। पुलिस विभाग में विशिष्ट सेवा उत्कृष्ट सेवा, एवं सराहनीय सेवा, गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा पदक व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह,सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह,सिल्वर प्रशंसा चिन्ह हेतु चयनित जनपद के पुलिस कर्मियों को कल स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने गृह मंत्रालय भारत सरकार का उत्कृष्ट सेवा पदक व पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह हेतु चयनित जनपद के सभी पुलिसकर्मियों को शुभकामनाएं दी है।
गौरतलब है कि पदक प्राप्तकर्ता सूची में से हाल-फिलहाल में समयावधि के कारण 07 पुलिसकर्मी स्थानांतरण पर जा चुके हैं, 02 पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त व 01 पुलिसकर्मी की मृत्यु हो चुकी है । पदक पाकर पुलिस जन में हर्ष का माहौल है ।







