अलीगढ़, 6 अगस्तः देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एडवांस्ड सेंटर फार वूमेन स्टडीज़ द्वारा ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव‘‘ के तहत एक आनलाइन वाद-विवाद और लेख का आयोजन किया जा रहा है।
केंद्र की निदेशक प्रोफेसर अजरा मूसवी ने बताया कि ‘‘आजादी के 75 साल बाद भी लैंगिक असमानता के लिए पितृत्व अभी भी जिम्मेदार है‘‘ शीर्षक पर ऑनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता 13 अगस्त को शाम 4 बजे गूगल मीट पर आयोजित की जाएगी, जबकि निबंध लेखन प्रतियोगिता ‘‘भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में महिलाओं की भूमिका‘‘ विषय पर आयोजित होगी।
आनलाइन वाद-विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक छात्र ई-मेल आईडी acwsprogram@gmail.com के माध्यम से अपना पंजीकरण करा सकते हैं, जबकि निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक छात्र 18 अगस्त, 2021 तक अपने लेख अंग्रेजी या हिंदी में ई-मेल कर सकते हैं।