नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए एएमयू में बनाई गई एडवाइज़री कमेटी, कुलपति होंगे अध्यक्ष

अलीगढ़, 25 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने एनईपी 2020 के कार्यान्वयन के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के आदेश के अनुरूप विश्वविद्यालय में एनईपी सलाहकार समिति का गठन किया है।

प्रोफेसर मंसूर एनईपी सलाहकार समिति के अध्यक्ष हैं जबकि सलाहकार समिति के सदस्यों में श्री अब्दुल हमीद-आईपीएस (रजिस्ट्रार), श्री मुजीब उल्लाह जुबेरी (परीक्षा नियंत्रक), प्रोफेसर एसके सिंह (रिटायर्ड प्रोफेसर, भौतिकी विभाग), प्रोफेसर वसीम अहमद (संयोजक, शैक्षणिक कार्यक्रम समिति), प्रोफेसर निसार अहमद खान (डीन, सामाजिक विज्ञान संकाय), प्रोफेसर नईमा खातून (प्राचार्य, विमेंस कालेज), प्रोफेसर असफर अली खान (निदेशक, स्कूल शिक्षा निदेशालय), प्रोफेसर मोहम्मद नफीस अहमद अंसारी (निदेशक, दूरस्थ और आनलाइन शिक्षा केंद्र), प्रोफेसर मिर्जा असमर बेग (राजनीति विज्ञान विभाग), प्रोफेसर मोहम्मद परवेज (शिक्षा विभाग), प्रोफेसर निशात फातिमा (अध्यक्ष, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग), प्रोफेसर आसिम जफर (संयोजक, स्वयं कार्यक्रम) तथा डा. सुहेल मुस्तजाब (समन्वयक, एनईपी सेल तथा संयोजक, एनईपी एडवायजरी कमेटी) शामिल हैं।

एएमयू के रजिस्ट्रार श्री अब्दुल हमीद-आईपीएस ने कहा कि “एनईपी 2020 के कार्यान्वयन के लिए, एनईपी सेल छात्रों में लचीलेपन को बढ़ावा देने और छात्र गतिशीलता की सुविधा के लिए एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट से सम्बन्धित विनियमों, उच्च शिक्षा संस्थानों के कई शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश और निकास पर दिशानिर्देशों, सामान्य डिग्री कार्यक्रमों के पाठ्यक्रम के भाग के रूप में अप्रेंटिसशिप / इंटर्नशिप के लिए दिशानिर्देशों, व्यवसायिक शिक्षा की सुविधा और रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी विनियमों में संशोधन, जीईआर में विस्तार एवं पहुंच को बढ़ाने के लिये ओडीएल और आनलाइन शिक्षा पर विनियमों, क्रेडिट सीमा को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत तक करके क्रेडिट की मंजूरी तथा एकीकरण के लिये स्वयं कार्यक्रम 2021 द्वारा आनलाइन पाठयक्रमों के लिये क्रेडिट फ्रेमवर्क का विनिमयन, उच्च शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए दिशानिर्देश, विश्वविद्यालय स्तर पर विदेशी मूल के पूर्व छात्रों और विदेशों में रहने वाले भारतीयों के साथ जुड़ने के लिए विदेशी छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए एक विंडो के रूप में अंतरराष्ट्रीय मामलों के कार्यालय की स्थापना के लिये कार्य करेगा।

  • Mohammad Rafiq

    Related Posts

    अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पेपर प्रस्तुति

    अलीगढ़, 3 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के के.ए. निजामी सेंटर फॉर कुरानिक स्टडीज के मानद निदेशक प्रोफेसर अब्दुर रहीम किदवई ने 1-2 जुलाई को संयुक्त राज्य अमेरिका में एलक्यूआरए एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय…

    एएमयू वन्य जीव विशेषज्ञ डा. उरूस द्वारा कस्तूरी मृग पर व्याख्यान

    अलीगढ़ 3 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वन्यजीव विज्ञान विभाग की डॉ. उरुस इलियास ने ‘आयुर्वेदिक फार्मास्यूटिक्स में कस्तूरी का महत्व और चुनौतियाँ’ विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार में ‘कस्तूरी मृगः संरक्षण के 50 वर्ष’ पर ‘स्वर्ण जयंती व्याख्यान’ प्रस्तुत…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जेएन मेडिकल कालिज में स्कोलियोसिस के लिए सामाजिक जागरूकता सप्ताह मनाया गया

    जेएन मेडिकल कालिज में स्कोलियोसिस के लिए सामाजिक जागरूकता सप्ताह मनाया गया

    NEET MOCK Test conducted by IFE in Riyadh

    NEET MOCK Test conducted by IFE  in Riyadh

    एक लाख 84 हजार 607 रुपए की एवज में बिजली निगम को देने पड़ गए 5 लाख 27 हजार 656 रुपए उपभोक्ता को

    हरेरा कोर्ट ने बीबीए नियम के उल्लंघन के लिए वाटिका बिल्डर को लगाया जुर्माना, कहा अलॉटी को पजेशन मिलने तक ब्याज दो

    हरेरा कोर्ट ने बीबीए नियम के उल्लंघन के लिए वाटिका बिल्डर को लगाया जुर्माना, कहा अलॉटी को पजेशन मिलने तक ब्याज दो

    गुरूग्राम जिला में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूर्ण-डीसी निशांत कुमार यादव

    गुरूग्राम जिला में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूर्ण-डीसी निशांत कुमार यादव