Google search engine
Thursday, April 18, 2024
Google search engine
Google search engine

नई शिक्षा नीति लागू करने के लिए एएमयू में बनाई गई एडवाइज़री कमेटी, कुलपति होंगे अध्यक्ष

अलीगढ़, 25 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने एनईपी 2020 के कार्यान्वयन के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के आदेश के अनुरूप विश्वविद्यालय में एनईपी सलाहकार समिति का गठन किया है।

प्रोफेसर मंसूर एनईपी सलाहकार समिति के अध्यक्ष हैं जबकि सलाहकार समिति के सदस्यों में श्री अब्दुल हमीद-आईपीएस (रजिस्ट्रार), श्री मुजीब उल्लाह जुबेरी (परीक्षा नियंत्रक), प्रोफेसर एसके सिंह (रिटायर्ड प्रोफेसर, भौतिकी विभाग), प्रोफेसर वसीम अहमद (संयोजक, शैक्षणिक कार्यक्रम समिति), प्रोफेसर निसार अहमद खान (डीन, सामाजिक विज्ञान संकाय), प्रोफेसर नईमा खातून (प्राचार्य, विमेंस कालेज), प्रोफेसर असफर अली खान (निदेशक, स्कूल शिक्षा निदेशालय), प्रोफेसर मोहम्मद नफीस अहमद अंसारी (निदेशक, दूरस्थ और आनलाइन शिक्षा केंद्र), प्रोफेसर मिर्जा असमर बेग (राजनीति विज्ञान विभाग), प्रोफेसर मोहम्मद परवेज (शिक्षा विभाग), प्रोफेसर निशात फातिमा (अध्यक्ष, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग), प्रोफेसर आसिम जफर (संयोजक, स्वयं कार्यक्रम) तथा डा. सुहेल मुस्तजाब (समन्वयक, एनईपी सेल तथा संयोजक, एनईपी एडवायजरी कमेटी) शामिल हैं।

एएमयू के रजिस्ट्रार श्री अब्दुल हमीद-आईपीएस ने कहा कि “एनईपी 2020 के कार्यान्वयन के लिए, एनईपी सेल छात्रों में लचीलेपन को बढ़ावा देने और छात्र गतिशीलता की सुविधा के लिए एकेडमिक बैंक आफ क्रेडिट से सम्बन्धित विनियमों, उच्च शिक्षा संस्थानों के कई शैक्षणिक कार्यक्रमों में प्रवेश और निकास पर दिशानिर्देशों, सामान्य डिग्री कार्यक्रमों के पाठ्यक्रम के भाग के रूप में अप्रेंटिसशिप / इंटर्नशिप के लिए दिशानिर्देशों, व्यवसायिक शिक्षा की सुविधा और रोजगार क्षमता को बढ़ाने के लिए डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी विनियमों में संशोधन, जीईआर में विस्तार एवं पहुंच को बढ़ाने के लिये ओडीएल और आनलाइन शिक्षा पर विनियमों, क्रेडिट सीमा को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत तक करके क्रेडिट की मंजूरी तथा एकीकरण के लिये स्वयं कार्यक्रम 2021 द्वारा आनलाइन पाठयक्रमों के लिये क्रेडिट फ्रेमवर्क का विनिमयन, उच्च शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए दिशानिर्देश, विश्वविद्यालय स्तर पर विदेशी मूल के पूर्व छात्रों और विदेशों में रहने वाले भारतीयों के साथ जुड़ने के लिए विदेशी छात्रों और पूर्व छात्रों के लिए एक विंडो के रूप में अंतरराष्ट्रीय मामलों के कार्यालय की स्थापना के लिये कार्य करेगा।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Google search engine

Related Articles

Google search engine

Latest Posts