UP: पिता ने गर्लफ्रेंड से बात करने से किया मना तो बेटे ने त्रिशूल घोंपकर उतारा मौत के घाट

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया (Auraiya) में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक बेटे ने पिता के सीने त्रिशूल घोंपकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद ग्रामीणों के बीच चर्चा बनी हुई है कि आखिर एक बेटे ने पिता के साथ ऐसा क्यों किया? अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी के तलाश में जुट गई है.

पिता की हत्या के बाद से फरार चल रहा बेटा

औरैया पुलिस (Police) ने बताया कि अजीतमल कोतवाली के भीखेपुर के रहने वाले अरविंद की हत्या के बाद से ही आरोपी बेटा शिवम फरार चल रहा है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

मृतक के 10 बेटे और 1 बेटी

दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, 58 वर्षीय अरविंद वाल्मीक के 10 बेटे और एक बेटी है. बड़े बेटे और बेटी की शादी हो चुकी है. 5वें नंबर के बेटे शिवम का किसी लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे पिता को नाराजगी थी.

VIDEO

पिता से कई बार हो चुकी थी बहस

मृतक अरविंद के बड़े बेटे प्रदीप ने बताया, ‘पिता ने शिवम को ये सब करने से मना किया था, जिससे वह नाराज था. सोमवार को वह घर से चला गया था और देर रात लौटा था. इस दौरान वह पास के ही मंदिर से त्रिशूल निकाल लिया था, जिससे घोंपकर पिता को मार दिया.

परिजनों ने आरोपी को भागते देखा

पुलिस ने बताया कि अरविंद रोज की तरह सोमवार की रात को भी घर के बाहर चारपाई डालकर सो रहा था. मंगलवार सुबह अरविंद की चीख सुनकर परिवार वाले जागे और दौड़कर उसके पास पहुंचे. अरविंद के सीने में त्रिशूल धंसा हुआ था और वह खून से लथपथ तड़प रहा था. इसके बाद उसे सीएचसी ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई. इस बीच परिजनों ने आरोपी शिवम को भागते हुए देखा.

लाइव टीवी



Source link

Related Posts

एक लाख 84 हजार 607 रुपए की एवज में बिजली निगम को देने पड़ गए 5 लाख 27 हजार 656 रुपए उपभोक्ता को

गुडग़ांव, 17 अप्रैल। बिजली चोरी के मामले को अदालत द्वारा गलत करार दिए जाने के बाद बिजली निगम को एक लाख 84 हजार 607 रुपए जुर्माना राशि के बदले उपभोक्ता…

गुरूग्राम जिला में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूर्ण-डीसी निशांत कुमार यादव

ईपीआईसी कार्ड छापने की व्यवस्था की जाएगी शीघ्र पोस्टल बैलेट पेपर की गणना के लिए बनेगा अलग काऊंटिंग सैंटर गुरूग्राम, 16 अप्रैल। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

जेएन मेडिकल कालिज में स्कोलियोसिस के लिए सामाजिक जागरूकता सप्ताह मनाया गया

जेएन मेडिकल कालिज में स्कोलियोसिस के लिए सामाजिक जागरूकता सप्ताह मनाया गया

NEET MOCK Test conducted by IFE in Riyadh

NEET MOCK Test conducted by IFE  in Riyadh

एक लाख 84 हजार 607 रुपए की एवज में बिजली निगम को देने पड़ गए 5 लाख 27 हजार 656 रुपए उपभोक्ता को

हरेरा कोर्ट ने बीबीए नियम के उल्लंघन के लिए वाटिका बिल्डर को लगाया जुर्माना, कहा अलॉटी को पजेशन मिलने तक ब्याज दो

हरेरा कोर्ट ने बीबीए नियम के उल्लंघन के लिए वाटिका बिल्डर को लगाया जुर्माना, कहा अलॉटी को पजेशन मिलने तक ब्याज दो

गुरूग्राम जिला में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूर्ण-डीसी निशांत कुमार यादव

गुरूग्राम जिला में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूर्ण-डीसी निशांत कुमार यादव