अलीगढ़। अलीगढ़ के लोधा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा स्थल के पास ही वीआईपी रोड पर इस कदर कीचड़ थी कि लोगों का निकलना मुहाल हो गया। इस रास्ते से गुजरने वाले कोई आम लोग नहीं थे बल्कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले वीवीआइपी थे और इसके लिए मीडिया का रास्ता भी यही रखा गया था।
सूत्रों का मानना है कि बारिश होने के कारण यह स्थिति बनी है हालांकि लोहे की सीट डलवा कर इसको ठीक तरीके से किया जा रहा है ताकि आने जाने में कोई दिक्कत नहीं है। कार्यक्रम में आने वाले लोगों का कहना है कि इस स्थल की कई दिनों से तैयारियां चल रही है इसके बावजूद भी किसी तरह की कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। बरसात के मौसम का बारिश होना स्वाभाविक है। हालांकि कई स्थानों पर रास्ते को ठीक करवाने के लिए लोहे की सीट को डालना पड़ा जो अलावा से मंगाई गई थी।