सरोज नगर बस्ती एवं डीडीयू हास्पीटल पहुंच प्रमुख सचिव लोनिवि ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
अलीगढ़। जनपद नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग नितिन रमेश गोकर्ण ने अपने भ्रमण कार्यक्रम के प्रथम दिवस सरोज नगर बस्ती का दौरा कर संचारी रोग नियत्रंण अभियान को परखा। पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचकर दवाओं एवं स्टाफ की उपलब्धता और संक्रमण फैलने की स्थिति में समुचित इलाज की तैयारियों को भी देखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनसामान्य के स्वास्थ्य के प्रति सचेत एवं संवेदनशील है। चिकित्सा व्यवस्थाओं में प्रदेश सरकार द्वारा आमूल-चूल परिवर्तन किया गया है। कोविड संकटकाल में प्रदेश सरकार द्वारा किये गये कोविड प्रबन्धन से बहुत बड़ी जनहानि को रोकने में सफल हुए हैं। वर्तमान में संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में कई आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा दिये गये आवश्यक निर्देशों का धरातल पर स्थलीय सत्यापन के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में नोडल अधिकारियों को भेजा गया है।
शासन के निर्देश पर डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया संचारी रोगांे के नियंत्रण के सम्बन्ध में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कराए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे जनपद नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने प्रथम दिवस सरोज नगर बस्ती का भ्रमण कर निरीक्षण किया। सरोज नगर बस्ती के निरीक्षण के दौरान गलियों में समुचित सफाई व्यवस्था देखने को मिली। नालियों में एंटी लार्वा एक्टिविटी के तहत छिड़काव होना पाया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मौहल्ले की गलियों एवं नालियों की नियमित सफाई की जा रही है, कूड़ा उठान भी समय से हो रहा है।
पं0 दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय पहुॅचे प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयार किये गये डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। जनरल फिजीशियन डा0 पी. कुमार ने बताया कि संक्रामक रोगों से निपटने के लिए चिकित्सालय में पीकू एवं कोविड के लिए आरक्षित बेड्स को ही संक्रामक रोगों से ग्रसित मरीजों के लिए प्रयोग में लाया जाएगा। जिस पर प्रमुख सचिव ने मरीज की गंभीर अवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त की। डा0 पी. कुमार ने बताया कि सामान्य व्यक्ति में 1.50 लाख से 4.0 लाख तक प्लेटलेट्स पाए जाते हैं, डेंगू होने की दशा में प्लेटलेट्स में अचानक से गिरावट आती है और 30 हजार से कम होने पर शरीर पर चकत्ते पड़ने और ब्लीडिंग शुरू होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में मरीज के जीवन को सुरक्षित रखने के लिए प्लेटलेट्स की संख्या को बढ़ाना ही एकमात्र उपाय बचता है। डा0 अनुपम भास्कर ने बताया कि मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक है। प्रमुख सचिव ने आवश्यकता के अनुरूप प्लेटलेट्स का भण्डारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसी भी मरीज की इलाज के अभाव में मृत्यु नहीं होनी चाहिए। संक्रमण फैलने से पहले बेहतर व्यवस्थाएं करते हुए चिकित्सालय पहुॅचे प्रत्येक मरीज को समुचित इलाज मुहैया कराया जाए।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि लगभग एक माह के अधिक समय से जनपद में कोविड का कोई भी मामला प्रकाश में नहीं आया है। संचारी रोग अभियान के सफल संचालन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं। जनपद में वर्तमान में संचारी रोग संक्रमण की स्थिति देखने को नहीं मिल रही है। अधिशासी अधिकारियों, ग्राम पंचायत सचिवों, ग्राम विकास अधिकारियों समेत अन्य तहसील, ब्लाॅक एवं ग्राम स्तर के कर्मचारियों के माध्यम से संचारी रोगों से सुरक्षित रहने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशाओं को भी जिम्मेदारी सौंवी गयी है।
पीकू वार्ड का भी लिया जायजा:
डेंगू वार्ड का निरीक्षण करने के उपरान्त प्रमुख सचिव द्वारा पीडियाट्रिक आईसीयू (पीकू) वार्ड का निरीक्षण किया गया। डा0 पी. कुमार ने बताया कि चिकित्सालय में 45 बेड आरिक्षित किये गये हैं। दवाइयों, उपकरणों एवं स्टाफ की कोई समस्या नहीं है। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के निर्देशन में समुचित तैयारियां की गयीं हैं।
आॅक्सीजन प्लांट भी देखा:
प्रमुख सचिव लोनिवि श्री नितिन रमेश गोकर्ण ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के साथ इण्डियन-अमेरिकन फाण्डेशन द्वारा स्थापित 250 एलपीएम क्षमता, एसडीआरएफ से 570 एलपीएम क्षमता वाले एवं पीएम केयर फण्ड से स्थापित 1000 एलपीएम क्षमता वाले आॅक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कोविड काल में उपलब्ध कराए गये संसाधनों को आने वाले भविष्य में संभलकर प्रयोग में लाना होगा। कोविड काल में जहां हम सभी को विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ा वहीं इस वैश्विक आपदा ने नये अवसर भी प्रदान किये हैं।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकित खण्डेलवाल, उप नगर आयुक्त अरूण कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र, जिला मलेरिया अधिकारी डा0 राहुल कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे।