Google search engine
Friday, May 17, 2024
Google search engine
Google search engine

फर्जी रोडवेज बस से परिवाहन विभाग को चूना लगाने वाले दो गिरफ्तार

अलीगढ़। पुलिस ने शनिवार को आॅपरेशन 420 के तहत फर्जी तरीके से रोडवेज की बस चलाने वाले चालक और परिचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी काफी समय से बस को रोडवेज बस की बना रखा था। वो रोडवेज बस कहकर ही सवारियों को इसमें बैठाते थे। पुलिस आरोपियो ंसे पूछताछ कर रही है।

एसएसपी अलीगढ़ कलानिधि नैथानी के निर्देश पर चलाये जा रहे ऑपरेशन – 420 के तहत थाना गाँधीपार्क पुलिस, यातायात पुलिस ने जांच के दौरान पता चला कि उक्त आरोपी उत्तर प्रदेश परिवहन रोडवेज बस की तरह ही प्राइवेट बस पर स्लोगन एवं मोनोग्राम आदि बनाकर शाहकमाल रोड पुराना बस स्टैण्ड के पास सवारियों को भ्रमित करते हुए आवाज लगाकर बैठा लेते थे, यात्रीगण सामान्यतः रोडवेज बस में बैठ जाते थे बाद में टिकट की जानकारी करने पर उन्हें पता चलता था कि यह रोडवेज बस नहीं है। बस के चालक व परिचालक द्वारा रोडवेज के उसी रंग रूप से संचालित कर यात्रियों को धोखा देकर इनके द्वारा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम को आर्थिक हानि पहुंचाई जा रही थी एवं अवैध लाभ अर्जित किया जा रहा था ।

चालक व परिचालक के विरुद्ध थाना गाँधीपार्क पर पंजीकृत किया गया। पुलिस ने अवैध तरीके से संचालित 1 फर्जी रोडवेज बस को शाहकमाल रोड पुराना बस स्टैण्ड के पास से बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम सौदा हबीपुर थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर और आविद पुत्र अफसर निवासी ग्राम सौदा हबीपुर थाना खुर्जा जनपद बुलन्दशहर को गिरफ्तार कर लिया है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Google search engine

Related Articles

Google search engine

Latest Posts