
अलीगढ़, 15 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व असिस्टेंट रजिस्ट्रार डा. मसर्रत अली खान जहांगीराबाद इंस्टीटयूट आफ टैक्नालोजी, जहांगीराबाद फोर्ट, जहांगीराबाद, बाराबंकी के नये रजिस्ट्रार नियुक्त किये गये हैं। डा. मसर्रत अली खान हाल ही में लगभग 38 वर्षों की सेवा के उपरान्त अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद से सेवानिवृत हुए हैं। वह बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी, जम्मू एण्ड कश्मीर के असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद पर भी रह चुके थे। उन्होंने हिन्दी में पीएचडी की डिग्री हासिल की। उनके प्रशासनिक अनुभवों के दृष्टिगत जहांगीराबाद इंस्टीटयूट आफ टैक्नालोजी ने उन्हें रजिस्ट्रार के पद पर निुयक्त किया है।