Google search engine
Wednesday, May 8, 2024
Google search engine
Google search engine

ट्रामा सेंटर के प्रभारी डाक्टर एसएएच जै़दी हुए रिटायर, सम्मानित किया

अलीगढ़, 22 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडीकल के ट्रामा सेंटर के प्रभारी डाक्टर एसएएच जै़दी के प्रभारी पद से सेवानिवृति पर आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए जेएन मेडीकल कालिज प्राचार्य एवं सीएमएस व डीन प्रोफेसर राकेश भार्गव ने कहा कि प्रोफेसर जैदी ने सदैव अपने कार्य को कर्तव्य निष्ठा व समर्पित भाव से अंजाम दिया और उनका व्यवहार हमेशा सहयोगात्मक रहा।प्रोफेसर राकेश भार्गव ने कहा कि डाक्टर जैदी ने ट्रामा सेंटर के हरेक कार्य को बड़ी सुन्दरता से किया और हरेक समस्या का सूझबूझ के साथ निराकरण किया। ट्रामा सेंटर में किये गये उनके कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा।मेडीकल चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर हारिस एम खान ने कहा कि डाक्टर जैदी एक सहज, सरल सौम्य, परम स्नेही व्यक्तित्व के मालिक हैं। यह सब चीजें उनके मधुर व्यवहार में भी प्रदर्शित होती हैं। उन्होंने कहा कि डाक्टर जैदी बेहद कूल प्रवृति के व्यक्ति रहे और जो भी रोगी या अटेंडेंट उनके पास अपनी समस्या लेकर आया वह कभी निराश होकर नहीं लौटा। उनहोंने कहा कि एक चिकित्सक कभी रिटायर नहीं होता और उनकी सेवायें भविष्य में भी प्राप्त होती रहेंगी।इमरजेंसी के पूर्व प्रभारी डाक्टर नसीम आलम ने डाक्टर जैदी से अपने संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनका रवैया हमेशा सहयोगात्मक रहा और वह डयूटी के अलावा भी आवश्यकता पड़ने पर हमेशा उपलब्ध रहे।वर्तमान ट्रामा सेंटर प्रभारी डाक्टर ऐहतेशाम अहमद ने कहा कि डा. जैदी की कमी को सदैव महसूस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि डा. जैदी का रवैया हमेशा बड़े भाई वाला रहा और उन्होंने रोज मर्रा की समस्याओं को बड़ी सुन्दरता से हल किया।डाक्टर एसएएच जैदी ने बड़े ही भावुक अंदाज में सभी का आभार जताते हुए कहा कि अपने 26 वर्षीय काल में उन्हें सभी का भरपूर प्रेम व सहयोग मिला। डा. जैदी ने कहा कि उनका यह हमेशा प्रयास रहा कि किसी भी समस्या को सभी के सहयोग से हल किया जाए और सभी सीएमओ ने उनके साथ सहयोग किया और टीम भावना से कार्य किया।डाक्टर जैदी को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी प्रोफेसर मो. मोहसिन खान, प्रोफेसर एस अमजद अली रिजवी, प्रोफेसर इमरान अहमद, प्रोफेसर रमन मोहन शर्मा, प्रोफेसर आफताब अहमद, प्रोफेसर आफताब आलम, प्रोेफेसर फखरूल हुदा, डाक्टर सलमान खलील, डाक्टर सुहैल अहमद और डाक्टर जिया सिद्दीकी के अलावा सीएमओ डाक्टर गुफरान अहमद, डाक्टर मोहम्मद निसार, डाक्टर मोहम्मद सरफराज, डाक्टर मैराज अहमद, डाक्टर सज्जाद हुसैन, डाक्टर नरेश शर्मा और डाक्टर बदर आलम और डा असद महमूद सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सीएमओ डाक्टर काशिफ रजी ने किया। डा एसएएच जै़दी 31 अगस्त को विधिवत रूप से रिटायर हो जाएंगे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Google search engine

Related Articles

Google search engine

Latest Posts