Google search engine
Saturday, April 20, 2024
Google search engine
Google search engine

जेएनएमसी इंटर्न और छात्रों ने फेमाकोन-22 में पुरस्कार जीते

अलीगढ़, 24 अगस्तः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों और छात्रों ने हाल ही में नई दिल्ली के होटल रैडिसन ब्लू में आयोजित फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन -फेमा, नई दिल्ली के राष्ट्रीय सम्मेलन ( फेमाकोन-22) में कई पुरस्कार हासिल किये।डॉ. विभोर गुप्ता ने चिकित्सा उत्कृष्टता के लिए ‘डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल अवार्ड’ प्राप्त किया और डॉ लखन प्रकाश गुप्ता को ‘सर्वश्रेष्ठ इंटर्न पुरस्कार’ मिला और डॉ लखन प्रकाश गुप्ता और डॉ कार्तिक वार्ष्णेय की टीम को 100 से अधिक प्रतिभागियों वाली फेमाकोन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में दूसरा पुरस्कार मिला।डॉ कार्तिक वार्ष्णेय ने ‘कोविड -19 महामारी’ पर एक शोध पोस्टर भी प्रस्तुत किया और डॉ मोहित सिंह को समग्र भागीदारी के लिए सम्मानित किया गया।विजेताओं को बधाई देते हुए प्रोफेसर राकेश भार्गव (डीन, फैकल्टी ऑफ मेडिसिन एवं प्रिंसिपल, जेएनएमसी ) ने कहा कि जेएनएमसी के छात्रों और इंटर्न ने समय-समय पर अपनी मातृ संस्था का नाम रोशन किया है। मुझे उम्मीद है कि वे अपने जूनियर्स और समकालीनों को और अधिक उपलब्धियों से प्रेरित करते रहेंगे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Google search engine

Related Articles

Google search engine

Latest Posts