Google search engine
Thursday, April 25, 2024
Google search engine
Google search engine

अमुवि इंजीनियरिंग कालिज के छात्रों की टीम ने अपनी डिज़ाइन की गई फॉर्मूला इलेक्ट्रिक कार के लिए शीर्ष रैंक हासिल किया

अलीगढ़, 19 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स (एसएई) से संबद्ध छात्रों की एक टीम ने अपनी डिजाइन की हुई फॉर्मूला स्टूडैन्ट इलेक्ट्रिक कार के साथ फॉर्मूला इंडिया के छठे वार्षिक एफएसईवी कॉन्सेप्ट चौलेंज-2022 में भाग लिया।इस प्रतियोगिता में एएमयू की टीम ने प्रोक्योरमेंट स्ट्रैटेजी में नौवीं रैंक, इंजीनियरिंग डिजाइन, सॉफ्टवेयर और इंटेलिजेंस इंटीग्रेशन कैटेगरी में 12वां स्थान, टीम मैनेजमेंट में 17वां स्थान और फॉर्मूला-स्टूडेंट इलेक्ट्रिक कार डिजाइन में कुल मिलाकर 13वां स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में आईआईटी मद्रास, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी गोवा, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद और वीआईटी की टीमों ने भाग लिया।सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स, एएमयू के कप्तान सैयद इमादउद्दीन ने कहा कि वाहन ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए पावर ट्रांसमिशन तंत्र के साथ एक्सेलेरोमीटर, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर सेंसर और एक डिजिटल स्पीडोमीटर का उपयोग किया गया है।वाइस कैप्टन सैयद तैमूर अली ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार में डेटा एकत्र करने में सक्षम ओरियन बैटरी प्रबंधन प्रणाली भविष्य के डिजाइनों को बेहतर बनाने में उपयोगी साबित होगा।टीम को बधाई देते हुए मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रो. मुहम्मद मुजम्मिल ने कहा कि यह उपलब्धि अन्य छात्रों को इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। फैकल्टी एडवायजर डाक्टर सैयद फहद अनवर और नफीस अहमद ने कहा कि पर्यावरण के अनुकूल मोबिलिटी समाधान उपलब्ध करने में ऑटोमोटिव इंजीनियर्स सोसायटी की गतिविधियों और प्रयासों पर एएमयू बिरादरी को गर्व है।सोसाइटी ऑफ ऑटोमोटिव इंजीनियर्स के छात्र अध्यक्ष अरकम हाशिम सिद्दीकी ने कहा कि टीम के सदस्य अभिषेक कुमार (प्रबंधक), एम. अशरफ (तकनीकी प्रमुख), हैसम खुर्शीद, फ़वाज़ बिन तसनीम, मुहम्मद सैफ उस्मानी, अमर सलमान, फ़राज़ खान, साहिल, मुहम्मद अरीब सिद्दीकी, एम. अतहर ज़ैद, मुहम्मद रेहान, मुहम्मद अहद, सैयद हैदर अली, मुहम्मद अरीब, मुहम्मद सैफ, अब्दुल रहमान, अबू अतहर, अली हिशाम रज़ा, मुहम्मद जीशान खान और मुहम्मद असद ने इस प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण लिया।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Google search engine

Related Articles

Google search engine

Latest Posts