Google search engine
Thursday, April 18, 2024
Google search engine
Google search engine

आरएम हॉल में नव प्रवेशित आवासीय छात्रों के साथ इंटरएक्टिव सत्र का आयोजन

अलीगढ़, 27 मईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और आवासीय छात्रावास, सर रॉस मसूद (आरएम) हॉल की प्रशासनिक टीमों ने एक ‘इंटरएक्टिव सत्र‘ में हॉल के नवप्रवेशित आवासीय छात्रों को विश्वविद्यालय के छात्रावासों के जीवन व परम्पराओं के बारे में जानकारी दी।

इंडक्शन प्रोग्राम में नए छात्रों, सीनियर्स और मेहमानों का स्वागत करते हुए, मेजर मोहम्मद इसराइल (प्रोवोस्ट, आरएम हॉल) ने एएमयू की शानदार परम्पराओं और संस्कृति के साथ रहने के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने छात्रों को छात्रावास के कर्मचारियों से परिचित कराया, जिन्हें नए सत्र के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं और एएमयू में शैक्षिक गुणवत्ता और परिसर के जीवन के बारे में बताया गया।

जेएन मेडिकल कालिज के प्रोफेसर नैयर आसिफ (डिप्टी डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर) ने कहा कि ‘हॉस्टल लाइफ सीनियर्स और जूनियर्स के साथ मज़बूत संबंध बनाने और और मधुरता के साथ जीने का मौका देता है।‘

उन्होंने नवागंतुक छात्रों को विभिन्न छात्रवृत्तियों का लाभ उठाने के बारे में भी जानकारी दी।

प्रोफेसर शकील अहमद (डिप्टी डीएसडब्ल्यू) ने नए छात्रों से एएमयू संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने का आग्रह किया।

प्रोफेसर हशमत अली खान (डिप्टी प्रॉक्टर) ने नए हॉल छात्रों को एएमयू के नियमों और विनियमों से अवगत कराया।

डा खुर्शीद आलम, अब्दुल फहीम, डा जमाल अहमद, डा फुरकान, मोहम्मद शाहवर खान, डा फरमान अली सहित वरिष्ठ छात्र निवासियों के साथ वार्डन की टीम ने भी छात्रों के साथ बातचीत की।

डा. मोहम्मद तौफ़ीक़ (जनरल वार्डन) ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Google search engine

Related Articles

Google search engine

Latest Posts