जेएन मेडीकल कालिज में हाथ स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अलीगढ़, 11 मईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज कि अस्पताल संक्रमण सोसाइटी इंडिया (एचआईएसआई) अलीगढ़ चैप्टर से जुड़े शिक्षकों, रेजिडेंट डॉक्टरों और छात्रों द्वारा ‘हाथ स्वच्छता दिवस‘ पर हाथ की स्वच्छता के सम्बन्ध में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न गतिविधियों और खेलों का आयोजन किया जो संक्रमण को कम करने के लिए हाथ की स्वच्छता के महत्व पर आधारित है।

इस अवसर पर प्रोफेसर राकेश भार्गव (डीन, फैकल्टी ऑफ मेडिसिन) ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि लोग संक्रमण से दूर रहें, स्वास्थ्य सुविधा की गुणवत्ता और सुरक्षा संस्कृति, हाथ की स्वच्छता और संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण पर काम करना अनिवार्य है। इससे अंततः अस्पतालों में मरीजों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।

उन्होंने कहा कि एचआईएसआई अलीगढ़ चैप्टर संक्रमण निवारण प्रथाओं के शिक्षण को शामिल करने के लिए प्रयास कर रहा है।

प्रोफेसर हारिस एम खान (चिकित्सा अधीक्षक) ने जोर देकर कहा कि हाथ स्वच्छता दिवस’ मनाने के लिए आयोजित अभियान और गतिविधियों द्वारा लोगों को यह समझाने का प्रयास किया गया कि हाथ की स्वच्छता रोगी की सुरक्षा का प्रवेश द्वार है। हाथ स्वच्छता दिवस से स्वास्थ्य देखभाल के प्राथमिकता वाले क्षेत्र के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने में भी मदद मिलती है।

प्रोफेसर सीमा हकीम (प्रसूति और स्त्री रोग विभाग) ने कहा कि वैश्विक हाथ स्वच्छता दिवस एक वार्षिक अनुस्मारक के रूप में कार्य करता है कि साबुन और पानी से हाथ धोना सबसे अच्छा कदम है जो हम बीमार होने और दूसरों को रोगाणु फैलाने से बचने के लिए उठा सकते हैं।

एमबीबीएस पाठ्यक्रम के विभिन्न बैचों के छात्र प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डाक्टर फातिमा खान (सचिव एचआईएसआई अलीगढ़ चैप्टर) ने कहा कि संक्रमण की रोकथाम कोई विकल्प नहीं है, बल्कि समय की जरूरत है।

डाक्टर आदिल रजा, डाक्टर असफिया सुल्तान और डॉ शारिक अहमद ने रेजिडेंट डॉक्टरों और छात्रों से एक संस्थागत सुरक्षा माहौल पर एकजुट होने और काम करने का आग्रह किया जिसमें संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए हाथ की स्वच्छता शामिल है।

  • Related Posts

    अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में पेपर प्रस्तुति

    अलीगढ़, 3 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के के.ए. निजामी सेंटर फॉर कुरानिक स्टडीज के मानद निदेशक प्रोफेसर अब्दुर रहीम किदवई ने 1-2 जुलाई को संयुक्त राज्य अमेरिका में एलक्यूआरए एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय…

    एएमयू वन्य जीव विशेषज्ञ डा. उरूस द्वारा कस्तूरी मृग पर व्याख्यान

    अलीगढ़ 3 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वन्यजीव विज्ञान विभाग की डॉ. उरुस इलियास ने ‘आयुर्वेदिक फार्मास्यूटिक्स में कस्तूरी का महत्व और चुनौतियाँ’ विषय पर एक राष्ट्रीय सेमिनार में ‘कस्तूरी मृगः संरक्षण के 50 वर्ष’ पर ‘स्वर्ण जयंती व्याख्यान’ प्रस्तुत…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    जेएन मेडिकल कालिज में स्कोलियोसिस के लिए सामाजिक जागरूकता सप्ताह मनाया गया

    जेएन मेडिकल कालिज में स्कोलियोसिस के लिए सामाजिक जागरूकता सप्ताह मनाया गया

    NEET MOCK Test conducted by IFE in Riyadh

    NEET MOCK Test conducted by IFE  in Riyadh

    एक लाख 84 हजार 607 रुपए की एवज में बिजली निगम को देने पड़ गए 5 लाख 27 हजार 656 रुपए उपभोक्ता को

    हरेरा कोर्ट ने बीबीए नियम के उल्लंघन के लिए वाटिका बिल्डर को लगाया जुर्माना, कहा अलॉटी को पजेशन मिलने तक ब्याज दो

    हरेरा कोर्ट ने बीबीए नियम के उल्लंघन के लिए वाटिका बिल्डर को लगाया जुर्माना, कहा अलॉटी को पजेशन मिलने तक ब्याज दो

    गुरूग्राम जिला में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूर्ण-डीसी निशांत कुमार यादव

    गुरूग्राम जिला में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूर्ण-डीसी निशांत कुमार यादव