पीलीभीत।समाजवादी पार्टी के 127 पीलीभीत के प्रबल दावेदार आजम मीर खान का ईदगाह काशीराम कॉलोनी में जनता ने ज़ोरदार स्वागत किया।
उन्होंने बताया कि इस बार पीलीभीत की जनता को सिर्फ ऐसा नेता चाहिए जो उनके हक़ के लिए आवाज़ उठा सके उनके शहर का विकास कर सके । उन्होंने पीलीभीत के लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर आजम मीर खां ने कहा कि इस बार जनता परिवर्तन चाहती है और प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार चाहती है। इसके लिए हर तरह से कौशिश की जा रही।