अलीगढ़। मोहाली, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित होने वाली 59वीं राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए अली हैदर को यूपी का कोच नियुक्त किया गया है। उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स संघ की ओर से जारी एक पत्र में कहां गया है कि 11 से 22 दिसंबर को होने वाली चैंपियनशिप के लिए उनको नियुक्ति दी गई है। उत्तर प्रदेश रोलर स्पोर्ट्स संघ के सचिव डी एस राठौर ने बताया की अली हैदर का अनुभव काफी है। उनके मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की टीम चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उत्तर प्रदेश की जितनी भी टीमें राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग ले रही हैं। उसके लिए अली हैदर कोच होंगे। उन्होंने उनको बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी हैं। अली हैदर के इस चैंपियनशिप में कोच नियुक्त होने पर सभी लोगों ने खुशी जताई है। सभी का मानना है अली हैदर के मार्गदर्शन में टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करेगी। पिछले चैंपियनशिप में अली हैदर को कोच नियुक्त किया गया था उन्ही के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया था और डर्बी की टीम ने मेडल हासिल किया था। अली हैदर ने बताया की यूपी की सभी टीमों का बेहतर प्रदर्शन हो इसके लिए अच्छी की जायेगी। कउन्होंने बताया की दिसंबर 2021 में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यूपी से महिला डर्बी टीम सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर और मास्टर की टीम भाग ले रही हैं। उन्होंने यूपी की सभी टीमों को शुभकामनाएं दी हैं
यूपी स्टेट चैंपियन बनी अलीगढ़ की सब जूनियर टीम
फाइनल में गाजियाबाद को हराया, नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन अलीगढ़। नोएडा स्टेडियम में आयोजित 8वीं यूपी स्टेट चैंपियनशिन का आयोजन किया गया। इस चैंपियनशिप में अलीगढ़ की सब जूनियर…