Google search engine
Saturday, April 20, 2024
Google search engine
Google search engine

स्पेशल सेल ने अवैध बंदूकों के सौदागरों को गिरफ्तार किया,15 पिस्तौल 30 कारतूस बरामद


इंद्र वशिष्ठ

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने अवैध बंदूकों के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 15 देसी सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और 30 कारतूस बरामद हुए हैं।

 400 पिस्तौल-स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर हरियाणा के नूहं निवासी शाकिर (28) और जुनैद खान (21) को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों पिछले तीन साल में दिल्ली, हरियाणा, यूपी, राजस्थान और पंजाब के बदमाशों को चार सौ से ज्यादा पिस्तौल बेच चुके हैं।शाकिर मध्यप्रदेश के खरगौन में अवैध हथियार बनाने वाले लोगों से पिस्तौल लाकर जुनैद को बेचता था। जुनैद पिस्तौल बदमाशों को बेचता था।


पुलिस ने एक सूचना के आधार पर 25 अक्टूबर को सुबह एमबी रोड, सूरजकुंड के पास इन दोनों को गिरफ्तार किया। शाकिर पिछले सात साल से अवैध हथियारों का धंधा कर रहा है,पहले वह किसी दूसरे हथियार सौदागर के लिए कैरियर का काम करता था बाद में वह खुद सौदागर बन गया। शाकिर ने ही जुनैद को इस धंधे में लगाया। शाकिर हरियाणा में साल 2013 में पकड़ा गया था।पुलिस टीम- एसीपी अत्तर सिंह,इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह,सब-इंस्पेक्टर सतविंदर, रणजीत, देवेंद्र भाटी, हवलदार अजय, अमित और सिपाही सचिन की टीम दो महीने से भी ज्यादा समय से इन सौदागरों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। 

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Google search engine

Related Articles

Google search engine

Latest Posts