अलीगढ़, 15 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज के सर्जरी विभाग के तत्वाधान में एसोसिएशन आफ सर्जन आफ इंडिया कान्फ्रेंस 2021 के उत्तर प्रदेश अध्याय (यूपीएएसआईसीओएन) का दो दिवसीय सम्मेलन 22 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है।
एएमयू के कुलपति और कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा कि महामारी के दौरान शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हुईं हैं परन्तु इस सम्मेलन का आनलाइन और आफलाइन आयोजन विभिन्न कार्यक्रमों के साथ एक आकर्षक अनुभव होगा। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन आफ सर्जन्स ऑफ इंडिया का यूपी चौप्टर इस संगठन के सभी अध्यायों में सबसे पुराना तथा बड़ा है तथा शल्य चिकित्सा अध्ययन के क्षेत्र में सकारात्मक रूप से इस संगठन ने बड़ा योगदान दिया है।
आयोजन समिति में प्रोफेसर राकेश भार्गव (सह-संरक्षक), प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी (सह-संरक्षक), प्रोफेसर अफजाल अनीस (आयोजन अध्यक्ष), प्रोफेसर अमजद अली रिज़वी (आयोजन सचिव), डा मोहम्मद सादिक अख्तर (कोषाध्यक्ष), प्रोफेसर एसएच हारिस (सह-आयोजन अध्यक्ष), प्रोफेसर अतिया ज़का उर रब (सह-आयोजन अध्यक्ष), डा वासिफ मोहम्मद अली (सह-आयोजन सचिव), डा राजेश्वर एस चौधरी (सह- आयोजन सचिव), डा शहबाज हबीब फरीदी (संयुक्त-आयोजन सचिव), डा मंसूर अहमद (संयुक्त-आयोजन सचिव), डा मोहम्मद यूसुफ आफाक (संयुक्त-आयोजन सचिव), डा जीपी वार्ष्णेय (संयुक्त-आयोजन सचिव), डा एस वार्ष्णेय (संयुक्त-आयोजन सचिव), डा मोहम्मद नफीस अहमद (संयुक्त-आयोजन सचिव) और डा सैयद आकिफ फरीदी (संयुक्त-आयोजन सचिव) शामिल हैं।
इस बीच,एक पूर्व-सम्मेलन कैडवेरिक कार्यशाला 21 अक्टूबर को और रोबोटिक सर्जरी सिमुलेशन पर एक कार्यशाला 21 से 23 अक्टूबर तक आयोजित की जायेगी।








