अमुवि द्वारा आउटस्टैंडिंग रिसर्चर एवार्ड, यंग रिसर्चर एवार्ड की घोषणा
अलीगढ़, 16 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गणित विभाग के प्रख्यात गणितज्ञ प्रोफेसर कमरुल हसन अंसारी को विज्ञान श्रेणी में ‘आउटस्टेंडिंग रिसर्चर एवार्ड-2021 के लिए चयनित किया गया है। प्रोफेसर अंसारी को 17 अक्टूबर को आनलाइन आयोजित होने वाले सर सैयद दिवस समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जायेगा। यह पुरस्कार गणित के क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के दृष्टिगत प्रदान किया गया है।
डा० मोहम्मद ज़ैन खान (असिस्टेंट प्रोफेसर, रसायन विज्ञान विभाग) और डा० मोहम्मद तारिक (असिस्टेंट प्रोफेसर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग) विज्ञान श्रेणी में ‘यंग रिसर्चर्स अवार्ड – 2021 के लिये चुने गये हैं जबकि मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में डा० मोहम्मद अरशद बारी (असिस्टेंट प्रोफेसर, शारीरिक शिक्षा विभाग) को ‘यंग रिसर्चर्स अवार्ड – 2021‘ के लिये चुना गया है।
इनोवेशन काउंसिल और यूनिवर्सिटी इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा की गई घोषणा के अनुसार प्रोफेसर अंसारी के पास एच-इंडेक्स 39 के साथ 4000 से अधिक सायटेशंस हैं और उन्होंने मेट्रिक स्पेस (नरोसा) सहित 10 पुस्तकें प्रकाशित की है।। इसके अतिरिक्त वह जेनेरेलाइज्ड कनवेक्सिटी एण्ड नान स्मूथ वेरिएशनल इनइक्वालिटीज़ (टेलर एण्ड फ्रासिस) के सह-लेखक हैं। विश्व के प्रतिष्ठित वैज्ञानिक प्रकाशनों जैसे स्प्रिंगर, टेलर एण्ड फ्रांसिस, एल्सेवियर आदि ने उनकी पुस्तकें प्रकाशित की हैं।
वह जर्नल आफ आप्टिमाइजेशन थ्योरी एंड एप्लीकेशन, फिक्स्ड प्वाइंट थ्योरी एंड एप्लीकेशन, कार्पेथियन जर्नल आफ मैथमैटिक्स, फिक्स्ड प्वाइंट थ्योरी (रोमानिया) के सहयोगी संपादक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध पत्रिकाओं के अतिथि संपादक हैं। प्रोफेसर अंसारी ने अंतरराष्ट्रीय ख्याति की पत्रिकाओं में 250 से अधिक शोध पत्र भी प्रकाशित किए हैं।
विज्ञान, लाइफ साइंस, इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालोजी, मेडिसिन आदि संकायों एवं इंटरडिसीप्लीनरी बायोटेक्नालोजी यूनिट श्रेणी में डा० मोहम्मद ज़ैन खान (रसायन विज्ञान विभाग) और डा० मोहम्मद तारिक (इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग) को ‘यंग रिसर्चर्स अवार्ड-2021‘ के लिये चयनित किया गया है।
उक्त शोधकर्ताओं ने अनुसंधान और शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्टता के साथ अपनी सेवाऐं प्रदान की हैं। इरास्मस मुंडस फेलो, डा० मोहम्मद ज़ैन खान ने डीएसटी फास्ट ट्रैक यंग साइंटिस्ट स्कीम के अन्तर्गत प्रोजेक्ट साइंटिस्ट के रूप में कार्य किया है और भौतिकी विज्ञान और बायोइलेक्ट्रोकेमिस्ट्री के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
डा० मोहम्मद तारिक ने भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अन्तर्गत राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान और सिंगापुर में रोल्स-रायस कार्पाेरेट रिसर्च लैब में वैज्ञानिक के रूप में काम किया है। वह विभिन्न प्रायोजित राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय अनुसंधान परियोजनाओं का निर्देशन कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त वह पावर कन्वर्टर्स, ऊर्जा भंडारण उपकरणों, विद्युत परिवहन और नवीकरणीय ऊर्जा अनुप्रयोग के लिए आप्टीमल कंट्रोल के क्षेत्र में शोधकर्ताओं की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
कला, सामाजिक विज्ञान, प्रबंधन और ला संकायों की श्रेणी में ‘यंग रिसर्चर्स अवार्ड‘ प्राप्त करने वाले डा० मोहम्मद अरशद बारी ने खेल के मैदान में चोट और बीमारी जैसी रूकावटों से निपटने के साथ ही बेहतर प्रदर्शन देने में मानव शरीर की संभावनाओं पर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। फीफा विश्व कप 2018 में अपने देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले अंतरराष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ियों पर आधारित उनके केस स्टडीज को ख्याति प्राप्त है।








