मिशन शक्ति तृतीय का मुख्य आयोजन धर्म समाज महाविद्यालय में, 65 महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में 21 अगस्त को जनपद में मिशन शक्ति तृतीय के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि नारी सुरक्षा और स्वावलम्बन के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
केन्द्र और प्रदेश सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है, जिसका लाभ महिलाओं को मिल रहा है। उन्होंने निर्देश दिये कि अधिकारी महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को मिले इस दिशा में पूरी सजगता और पारदर्शिता से कार्यवाही करें।
उन्होंने कहा कि थानों में स्थापित महिला हैल्प डेस्क में पीड़ित महिला की शिकायतों के निस्तारण करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। महिलाओं और बेटियों को रोजगारपक योजनाओं का सीधा लाभ दिलाया जाए।
उन्होंने मिशन शक्ति तृतीय का जनपद में मुख्य आयोजन धर्म समाज महाविद्यालय में प्रातः 10ः30 बजे से किया जायेंगा। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 65 महिलाओं को सम्मानित किया जायेंगा एवं मुख्यमंत्री जी के वर्चुअल सम्बोधन का सीधा प्रसारण होगा। इसके साथ ही प्रत्येक तहसील में कार्यक्रम आयोजित कर 10-10 महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने कहा कि घर या बाहर कहीं भी हो परिवार व बच्चों का स्वावलम्बन महिलाओं से ही होता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाये जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायत समूह की महिला समूह ने कई क्षेत्रों में अच्छी आय अर्जित कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां जो संसाधनों की कमी के चलते अपने सपनों को पंख नहीं लगा पाती है। ऐसी बेटियों को आगे बढ़ने के लिए कई योजनाओं को शुरू किया गया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए थाना स्तर पर हैल्पलाईन सेवाओं को शुरू किया गया है। जहां महिलाएं अपने प्रति होने वाले अपराधों के बारे में जानकारी देकर कार्यवाही करा सकती है। उन्होंने कहा कि इन हैल्प लाईन का संचालन में महिला कर्मियों को ही लगाया गया है। इसके साथ ही शिकायत के निस्तारण के उपरांत अधिकारियों को फीडबैक लेने के भी निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति शिकायतों की जांच के लिए जांच दल में एक महिला अधिकारी को भी नामित करने के निर्देश है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि निर्भिक होकर डाॅयल 112, वूमेन पावर लाईन 1090 या 118 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। उन्होंने कहा कि डाॅयल 112 पर शिकायत दर्ज कराने के सात से आठ मिनट के भीतर ही पुलिस रिस्पोंस करेंगी। उन्होंने कहा कि अपराधों के प्रति महिलाओं को आगे आना होगा और थानों में शिकायत दर्ज करानी होगी। उन्होने कहा कि थानों में महिला हैल्प लाईन में सभी महिला कर्मचारियों की तैनाती की गई है। मिशन शक्ति तृतीय की शुरूआत 21 अगस्त को प्रदेश के मा0 श्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से वर्चुअल की जा रही है। 21 अगस्त से 31 दिसम्बर 2021 तक चलने वाले मिशन शक्ति अभियान तृतीय चरण के अंतर्गत सभी विभागों अपनी शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करनी है। अभियान में अधिक से अधिक महिलाओं एवं बालिकाओं को जोड़ा जायेंगा। जनपद में मुख्य कार्यक्रम धर्म समाज महाविद्यालय में आयोजित होगा। जहां 65 महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जायेंगा। साथ ही मुख्यमंत्री जी के वर्चुअल सम्बोधन का सीधा प्रसारण होगा। बैठक में अपर जिलाधिकारीगण, एसडीएम, जिला प्रोवेशन अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।