

अलीगढ़। मेडिकल रोड स्थिति विनस टाॅवर स्थित सरवर क्लासेस के कार्यालय में सोमवार को दोपहर करीब 1.30 बजे आग लग गई। आग लगते ही चारों ओर धुंआ फैल गया और आसपास के लोगों ने सरवर क्लासेस के स्वामी को आग लगने की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंच कार्यालय स्वामी ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर दमकल की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, हालांकि आग लगने का कारण षाॅर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने से अधिक नुकसान नहीं हुआ है।

सरवर क्लासेस के मालिक अजीम सरवर ने बताया कि आग लगने का कारण षाॅर्ट सर्किट है। कार्यालय में लगे इलेक्ट्रिकल बोर्ड में षाॅर्ट सर्किट हुआ है। आॅफिस में रखे गैस के सिलेंडर को वहां से हटाया ताकि आग भयाभय रूप धारण न कर ले। इसी दौरान पूरी तरह से धुंआ फैल गया और कुछ भी दिखाई नहीं दिया, जब बात कंट्रोल से बाहर हो गई तो दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया।