कुल हिंद मुशायरे में मंजर भोपाली और पापुलर मेरठी ने जीता लोगों का दिल

अलीगढ। राजकीय औद्योगिक एंव कृषि प्रर्दशनी के कोहिनूर मंच पर सोमवार की रात्रि कुल हिन्द मुशायरे का आयोजन किया गया। जिसमे भारत के अलावा टोरन्टो व कनाडा से भी आये मशहूर शायरों ने भाग लिया। दूर दराज से आये इन नामी गिरामी शायरों ने जब मंच पर अपनी शायरी का आगाज किया तब देश की गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिए तमाम शायरों ने देशभक्ति से लेकर मोहब्बत भरे मिजाज की शायरी पेश करके कोहिनूर सभागार में समा बाध दिया। तब श्रोताओं के मुॅह से वाह वाह, वाह की आवाज की सुनायी दी।

कोहिनूर मंच पर मुशायरे का आगाज कार्यक्रम के अतिथि आईपीएस अमुवि रजिस्ट्रार मौहम्मद इमरान व सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर ने सामुहिक रूप से शमा रोशन कर किया। मुशायरे की शुरूआत होते की मंच पर शायर मशहूर हास्य शायर डा. पोपूलर मेरठी ने ; तस्वीर का खोटा हूॅ, मुकद्दर से लड़ा हूॅ‘ दुनिया उसे कहती है कि चालाक बड़ा हूॅ‘ खुद तीस का हूॅ और दुल्हन सांठ बरस की‘ गिरती हुई दिवार के साथ खड़ा हूॅ।लखनउ से आए शायर हसन काजमी ने कहा कि ‘ खाक के है सब पुतले, सबको टूटना होगा‘ शाख पर तो कोई फल देर तक नही रहता।दिल्ली के शायर इकबाल मशहूर ने सुनाया ‘ न जाने कितने चिरागों को मिल गयी शोहरत‘ इक आफताब के बे वक्त डूब जाने से।

बुलंदशहर से आए शायर डा. सैयद निजामी शैदा, राही ने कहा ‘ जहॉ हिन्दु मुसलमा प्यार से मिलजुल के रहते है‘ उसे हम फ़ख़रीया ल्हजे में हिन्दोस्तान कहते है।दिल्ली से तशरीफ लायी शायरा अना देहलवी ने अर्ज किया ‘ जिन्दगी जिसपे मेंने वारी थी, हर अदा जिसकी मुझको प्यारी थी, वो नजर से उतर गया है अना, मेने जिसकी नजर उतारी थी।भोपाल से आये शायर मंजर भोपाली ने सुनाया ‘ इतनी प्यारी है मुझे वतन की मिट्टी, हो कयामत भी तो हिजरत नही कर सकता में।कार्यक्रम का संचालन अमुवि सीएमओ डा. शारिक अकील ने किया। देर रात तक श्रोताओं ने मुशायरे का आनंद लिया।

  • Related Posts

    रॉयल कॉलेज ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी ने किया डा. अब्दुलवारिस को एमआरसी से सम्मानित किया गया

    अलीगढ़, 20 अप्रैलः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएनएमसीएच के नेत्र विज्ञान संस्थान में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अब्दुल वारिस को प्रतिष्ठित रॉयल कॉलेज ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी, लंदन यूके द्वारा एमआरसी नेत्र विज्ञान की डिग्री…

    भारत में पुस्तकालयों, अभिलेखागार और संग्रहालयों (एलएएम) में आपदा प्रबंधन के लिए प्रोफेसर नौशाद अली को शोध अनुदान स्वीकृत

    अलीगढ़ 28 मार्चः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पुस्तकालय और सूचना विज्ञान विभाग के प्रोफेसर नौशाद अली पीएम को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर), नई दिल्ली द्वारा ‘भारत में पुस्तकालयों, अभिलेखागार और संग्रहालयों (एलएएम) में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    National Workshop at AMU Equips Researchers with Next-Gen Data Analysis Tools

    National Workshop at AMU Equips Researchers with Next-Gen Data Analysis Tools

    Mission Shakti: A Step Towards Women Empowerment

    Mission Shakti: A Step Towards Women Empowerment

    Traffic Negligence: A Silent Killer Fueling Rising Accidents in India”

    Traffic Negligence: A Silent Killer Fueling Rising Accidents in India”

    NSS Office Observes World TB Day with Awareness Program at AMU

    NSS Office Observes World TB Day with Awareness Program at AMU
    × How can I help you?