नयी दिल्ली, 14 फरवरी. भारत ने भूकंप प्रभावित तुर्किये और सीरिया के लिये आपात राहत सहायता के तौर पर सात करोड़ रूपये से अधिक मूल्य की जीवन रक्षक दवाएं, सुरक्षा सामग्री, गंभीर स्वास्थ्य सेवा उपकरण भेजे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।. 10 फरवरी को सीरिया और तुर्किये के लिये बड़ी मात्रा में राहत समग्री भेजी गई। इसमें सीरिया के लिये 72 गंभीर स्वास्थ्य संबंधी दवाएं एवं 7.3 टन सुरक्षा सामग्री शामिल है जिसका मूल्य 1.4 करोड़ रूपये है। वहीं तुर्किये के लिये 14 तरह के चिकित्सा एवं गंभीर स्वास्थ्य संबंधी उपकरणों सहित राहत सामग्री भेजी गई जिसकी कीमत 4 करोड़ रूपये है।
AMUOBA Riyadh Holds Successful Consultation Meeting on Waqf Amendment Bill
Community Leaders and Legal Experts Unite to Shape the Future of Waqf Legislation Riyad, 07 September 2024, AMUOBA Riyadh has successfully conducted a consultation meeting on the proposed Waqf Amendment…