Google search engine
Thursday, March 28, 2024
Google search engine
Google search engine

जेएन मेडिकल कालिज में कार्डियोप्रिवेंट का आयोजन

अलीगढ़, 21 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालिज में 22 अक्टूबर शनिवार को आयोजित होने वाले हृदय रोग विशेषज्ञों के सम्मेलन कार्डियोप्रिवेंट 2022 में देश के प्रमुख चिकित्सक हृदय रोग से बचाव पर चर्चा करेंगे।जेएन मेडिकल कालिज के हृदय रोग विभाग द्वारा कार्डियोलोजिकल सोसाइटी आफ इंडिया उ०प्र० चैप्टर के सहयोग से आयोजित इस कांफ्रेंस का उद्घाटन 22 अक्टूबर को दोपहर 12ः30 बजे जेएन मेडिकल कालिज आडीटोरियम में होगा।कार्डियोप्रिवेंट के आयोजन अध्यक्ष प्रोफेसर एमयू रब्बानी ने बताया है कि उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर तारिक मंसूर होंगे। जबकि प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज़ मानद अतिथि होंगे। उत्तर प्रदेश कार्डियोलोजी सोसाइटी के निर्वाचित अध्यक्ष प्रोफेसर आदित्य कपूर व मानद सचिव प्रोफेसर शरद चंद्रा भी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।प्रोफेसर रब्बानी ने बताया कि वैज्ञानिक सत्र प्रातः 8 बजे से आरंभ हो जाएगा जो सांय 5 बजे तक चलेगा। जिसमें अपोलो दिल्ली के डाक्टर रमण पुरी, केजीएमयू के डा सुधांशु द्विवेदी, डाक्टर शरद चंद्रा, एस्कार्ट दिल्ली के डा प्रवीर अग्रवाल, बीएलके दिल्ली के डा सुभाष चंद्रा, मैक्स के डा विवेका कुमार, मेदांता के डा रजनीश कपूर, एम्स नई दिल्ली के डा राकेश यादव, एसजीपीजीआई लखनऊ के डा सुदीप कुमार, डा रिषि सेठ, डा रूपाली खन्ना और गंगा राम के डा एससी मनचंदा आदि महत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान देंगे। उन्होंने बताया कि अधिकतर विषय आम लोगों से जुड़ें हैं और इसमें कोई भी सामान्य व्यक्ति मोबाइल नम्बर 7078667130 से लिंक हासिल कर कार्यक्रम से जुड़ सकता है।कांफ्रेंस के आयोजन सचिव प्रोफेसर आसिफ हसन हैं।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Google search engine

Related Articles

Google search engine

Latest Posts