Google search engine
Wednesday, May 8, 2024
Google search engine
Google search engine

एएमयू में दिव्यांग छात्रों को बांटे गए उपकरण

अलीगढ़, 18 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की डिस्ऐबिलिटी यूनिट के एक विशेष कार्यक्रम में विकलांग छात्रों को सहायक उपकरण जैसे ट्राइसाइकिल, पेन ड्राइव, वैज्ञानिक कैलकुलेटर, व्हीलचेयर, बेंत और बैसाखी आदि वितरित किए गए।मुख्य अतिथि ओएसडी डवलपमेंट प्रो. अफीफुल्ला खान ने कहा कि ये उपकरण छात्रों के लिए उपयोगी होंगे और उनके समग्र कल्याण में सुधार करेंगे। उन्होंने विभिन्न धार्मिक ग्रंथों का हवाला दिया जिसमें लोगों से विकलांगों की मदद करने का आग्रह किया गया।डिसेऐबिलिटी यूनिट कोऑर्डिनेटर डॉ फर्रुख हफीज ने दिव्यांगों के लिए भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं और डिसेऐबिलिटी यूनिट की गतिविधियों के बारे में बताया।मानद् अतिथि सुन्नी धर्मशास्त्र विभाग के प्रोफेसर मुहम्मद सलीम ने कहा कि विकलांग लोगों के लिए मशीनें और उपकरण बाधाओं को दूर करते हैं और शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाकर जीवन को आसान बनाते हैं। ये उपकरण उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करेंगे।अहमदी स्कूल के सहायक डीएसडब्लू डॉ अब्दुल समद और अहमदी स्कूल के डॉ खुर्शीद अहमद और नियाज अहमद ने सहायता के उचित प्रावधान पर जोर दिया।डॉ. शगुफ्ता नियाज ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि डॉ. वसीम रजा खान ने आभार जताया।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Google search engine

Related Articles

Google search engine

Latest Posts