
आज श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ शाहनवाज खान के राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय अलीगढ़ की स्पोर्ट्स काउंसिल में सचिव चुने जाने एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार गुप्ता के वरिष्ठ सदस्य चुने जाने पर शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों विद्यार्थियों खिलाड़ियों एवं स्टाफ ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्रोफेसर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की नवागत सचिव डॉ शाहनवाज खान ने बताया कि वह विश्वविद्यालय की उन्नति के लिए खेल और खिलाड़ियों की तरक्की के लिए स्पोर्ट्स काउंसिल एवं प्रिंसिपल डॉ अरुण कुमार गुप्ता जी से समन्वय बनाकर कार्य करेंगे तथा विश्वविद्यालयों को खेलों के क्षेत्र में एक नया ऊंचा मुकाम प्रदान करने की कोशिश करेंगेl महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार गुप्ता जी ने सचिव पद एवं सदस्य पद मिलने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर चंद्रशेखर एवं रजिस्ट्रार डॉ महेश कुमार जी का बहुत आभार व्यक्त किया तथा विश्वविद्यालय के खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने के लिए कठिन परिश्रम से कार्य करने की प्रतिबद्धता जाहिर की I इस अवसर पर विभाग के डॉ दुर्गेश कुमार डॉ राकेश कुमार डॉ रणवीर सिंह डॉ शिवेंद्र शाही डॉ अतुल अरोड़ा डॉक्टर सीमा यादव लाल सिंह फरीद खान आदि उपस्थित रहे