
अलीगढ़, 11 मईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जेएन मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग की शोध छात्रा हमज़ा को मदुरै में आयोजित 48वीं इंडियन एसोसिएशन आफ़ क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट की वार्षिक-राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में माइग्रेन पर प्रस्तुत बेस्ट पेपर अवार्ड प्रदान किया गया। मानसिक रोग विभाग के चेयरमैन प्रोफेसर एसए आज़मी ने शोध छात्रा हमज़ा को बधाई देते हुए विभाग के छात्रों से आहवान किया कि शोध ऐसा हो जिसमें समाज में सीधे एवं त्वरित लाभ मिले सके।
इस अवसर पर मानसिक रोग विभाग की डा. देवश्री अखौरी (सुपरवाइजर), डा. मुहम्मद रियाजुद्दीन, डा. जितेन्द्र कुमार, डा. फैसल शान, डा. वेद प्रकाश गुप्ता, रेसिडेंट डॉक्टर, अन्य शोध छात्रों के अलावा विभाग कर्मियों ने बधाई दी है।