Google search engine
Tuesday, May 21, 2024
Google search engine
Google search engine

कोरोना के चलते मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में केवल देखे जायेंगे 100 मरीज

मेडिकल कालिज ओपीडी में देखे जाने वाले रोगियों की संख्या सीमित
अलीगढ़, 6 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कालेज में चिकित्सक शुक्रवार 7 जनवरी से ओपीडी में अब हरेक दिन में 100 मरीजों का इलाज करेंगे।
प्रोफेसर हारिस एम खान, चिकित्सा अधीक्षक के अनुसार ईएनटी (सभी दिन), बाल रोग (सभी दिन), वेल बेबी क्लिनिक (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार), रेडियो डायग्नोसिस (सभी दिन), आर्थाेपेडिक सर्जरी विभाग में ओपीडी (सभी दिन), त्वचाविज्ञान (सभी दिन), मनोरोग (सभी दिन), सामान्य सर्जरी (सभी दिन), चिकित्सा (सभी दिन), मेड / फालो अप (सभी दिन), टीबी चेस्ट (सभी दिन), प्लास्टिक सर्जरी (सभी दिन), प्रसूति और स्त्री रोग (सभी दिन), एएनसी (सभी दिन), रेडियोथेरेपी (सभी दिन), मधुमेह और एंडोक्रिनोलाजी (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार) और नेत्र विज्ञान (सभी दिन) एक दिन में ओपीडी में चिकित्सक 100 रोगियों का इलाज करेंगे।
उन्होंने कहा कहा कि स्पोर्ट्स एंड आर्थ्राेस्कोपी-सुपर स्पेशियलिटी (मंगलवार), ट्यूमर क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी (मंगलवार), स्पाइन क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी (गुरुवार), पीडियाट्रिक आर्थाे क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी (सोमवार), आर्थाेप्लास्टी क्लिनिक हिप और नी-सुपर स्पेशियलिटी (बुधवार), फिजियोथेरेपी / वर्कशाप (सभी दिन), पेन क्लिनिक (सोमवार, बुधवार और शनिवार), एनेस्थिसियोलाजी (सभी दिन), जीएस फालो अप क्लिनिक (सभी दिन), जीएस स्पेशल ओपीडी (मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार), यूरोलाजी-जीएस स्पेशल ओपीडी (सोमवार, बुधवार और शनिवार), न्यूरोसर्जरी (सोमवार, बुधवार और शनिवार), सीटीवीएस (मंगलवार और शुक्रवार), नेफ्रोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी (सोमवार), रुमेटोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी (शनिवार) ), न्यूरोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी (बुधवार), कार्डियोलाजी-सुपर स्पेशियलिटी (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार), जीई क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी (शुक्रवार), एस्थेटिक क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी (मंगलवार), क्लेफ्ट लिप एंड पैलेट क्लिनिक-सुपर स्पेशियलिटी (गुरुवार), हैंड क्लीनिक-सुपर स्पेशियलिटी (शनिवार), पीडियाट्रिक सर्जरी (सोमवार और शुक्रवार) और इनफर्टिलिटी क्लीनिक-सुपर स्पेशियलिटी (शनिवार) एक दिन में चिकित्सक 50 रोगियों का इलाज करेंगे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Google search engine

Related Articles

Google search engine

Latest Posts