अलीगढ़ 28 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की फैकल्टी आफ यूनानी मेडीसिन, अजमल खां तिब्बिया कालिज के तहफ्फुजी व समाजी तिब विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर रूबी अंजुम को वरिष्ठता के आधार पर एएमयू कोर्ट का सदस्य घोषित किया गया है। प्रोफेसर रूबी अंजुम का कार्यकाल तीन वर्ष या उनके विभागाध्यक्ष पद पर बने रहने तक होगा।








