
अलीगढ़, 17 नवंबरः डा लुबना अंसारी, सहायक प्रोफेसर, बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, एएमयू केंद्र मालप्पुरम और श्री आसिफ, सहायक प्रोफेसर, ला यूनिट, एएमयू केंद्र मुर्शिदाबाद, को प्रत्येक केंद्र की इकाइयों के समन्वयकों में वरिष्ठता के आधार पर शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए या जब तक वे उपरोक्त पदों पर बने रहते हैं, तब तक के लिए विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद का सदस्य घोषित किया गया है।